Download the all-new Republic app:

Published 15:54 IST, October 2nd 2024

Bihar: मुजफ्फरपुर में वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचा पायलट

भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर में खराबी आने के बाद बुधवार को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में उसे आपात स्थिति में उतारना पड़ा। हालांकि पायलट समेत सभी लोग सुरक्षित हैं।

Follow: Google News Icon
×

Share


Emergency landing of Air Force helicopter | Image: Representative Image

भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर में खराबी आने के बाद बुधवार को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में उसे आपात स्थिति में उतारना पड़ा। हालांकि पायलट समेत सभी लोग सुरक्षित हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश कुमार के अनुसार हेलीकॉप्टर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में राहत सामग्री गिराने के बाद दरभंगा से लौट रहा था।

एसएसपी ने कहा, 'हेलीकॉप्टर ने औराई प्रखंड के अंतर्गत आने वाले बाढ़ वाले इलाके में आपात लैंडिंग की। हेलीकॉप्टर में भारतीय वायुसेना के जवान सवार थे और अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाल लिया था।'

मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा, 'सभी चार लोग सुरक्षित हैं। हालांकि, एहतियात के तौर पर और स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज के लिए उन्हें श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा है।'

यह भी पढ़ें: पुणे में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट समेत 3 लोगों की मौत

 

Updated 15:54 IST, October 2nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.