Published 22:53 IST, October 2nd 2024
CM नीतीश कुमार ने बापू टावर का उद्घाटन किया, बोले- 'नई पीढ़ी बापू के आदर्शो को जान सकेगी...'
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर नए बापू टावर का उद्घाटन किया।
- भारत
- 1 min read
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर नए बापू टावर का उद्घाटन किया।
राजधानी के गर्दनीबाग इलाके में स्थित बापू टावर में एक गैलरी है, जिसमें महात्मा गांधी के जीवन, गतिविधियों और विचारों के साथ-साथ बिहार के साथ उनके गहरे जुड़ाव को दर्शाया गया है।
उपमुख्यमंत्री ने किया टावर का भ्रमण
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार के मंत्रियों विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी और जयंत राज के साथ टावर के निचले तल, तीसरी और पांचवीं मंजिल का भ्रमण किया।
'नई पीढ़ी बापू के आदर्शों को जान सकेगी'
मुख्यमंत्री ने कहा, “नई पीढ़ी इस टावर का भ्रमण कर बापू, उनके विचारों और उनके आदर्शों को जान सकेगी।”
यह भी पढ़ें: UP: लखनऊ में लड़की से बैड टच करने वाला आरोपी फुरकान गिरफ्तार, चलती बाइक में कमर पर मारा था हाथ
Updated 22:53 IST, October 2nd 2024