Published 15:01 IST, October 19th 2024
Bihar Hooch Tragedy: जहरीली शराब से कई मौतों के बाद मोदी के मंत्री की दो टूक- कोई बख्शा नहीं जाएगा
Bihar Hooch Tragedy: चिराग पासवान ने कहा कि जहरीली शराब के कारण कई जाने गई हैं। कई परिवार तबाह हुए हैं। हम इस मामले को हल्के में नहीं ले रहे हैं।
- भारत
- 3 min read
Chirag Paswan on Bihar Hooch Tragedy: जहरीली शराब से हुई मौतों पर बिहार की सियासत एक बार फिर गर्मा गई। इस कांड को लेकर जहां विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर हो गया और शराबबंदी कानून पर सवाल उठने लगे हैं। तो वहीं बिहार सरकार की ओर से पूरे मामले को लेकर गंभीरता से लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है।
इस बीच बिहार में हुए इस जहरीली शराब कांड पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि मामले को हमले में नहीं लिया जाएगा। जो कोई भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई होगी।
जहरीली शराब कांड पर क्या बोले चिराग पासवान?
चिराग पासवान ने कहा, "ये एक दुखद घटना है, जहरीली शराब के कारण कई जाने गई हैं। कई परिवार तबाह हुए हैं। सबसे पहले मैं मृतकों के प्रति अपनी ओर संवेदना व्यक्त करता हूं।" उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में जिस तीव्रता से जांच की जा रही है, SIT का गठन करके जिस तरीके से गिरफ्तारी की जा रही... ये सरकार की गंभीरता को भी दर्शाता है। हम इस मामले को हल्के में नहीं ले रहे हैं। जो भी लोग दोषी हैं किसी को बख्शा नहीं जाएगा।"
राजीव रंजन का भी आया बयान
इससे पहले केंद्रीय मंत्री और JDU नेता राजीव रंजन (ललन सिंह) ने इस मामले को लेकर कहा, "शराबबंदी एक नीति है और उस नीति का आप सर्वे करके देखें कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोग खुश हैं। दुर्घटना में कमी आई है, लोग सड़क पर सुरक्षित महसूस करते हैं। इसी बीच अगर कोई गड़बड़ी होती है तो वह पकड़ा भी जाता है। तेजस्वी जी जब हमारे साथ थे तब वे कह रहे थे कि शराबबंदी सही है अब कह रहे हैं गलत है।"
अबतक 35 लोगों की मौत का दावा
बता दें कि जहरीली शराब पीने से बिहार के सारण और सिवान समेत कई जिलों में कई लोगों की मौत हुई है। सिवान, छपरा और गोपालगंज जिलों में जहरीली शराब से कई लोगों की जान चली गई। जानकारी के अनुसार अबतक 35 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
घटना के बाद पुलिस एक्शन मोड़ में आई और कार्रवाई की जा रीह है। वहीं, इस घटना पर सियासत भी हो रही है। विपक्षी नेता नीती सरकार पर हमलावर हैं।
Updated 15:01 IST, October 19th 2024