पब्लिश्ड 18:44 IST, January 5th 2025
नीतीश कुमार की तारीफ में लालू यादव की बेटी ने पढ़े कसीदे, एक नहीं कह दी 4 बड़ी बातें, दिल्ली से पटना तक बढ़ी सियासी हलचल
लालू यादव के ऑफर और CM नीतीश की वापसी को लेकर जब मीसी भारती से सवाल किया गया तो उन्होंने इशारों-इशारों में बड़ी बात कह दी है।
- भारत
- 3 min read
Bihar Politics: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) को लेकर सरगर्मी तेज हो गई। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को लेकर भी राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास लगने लगे हैं। एक बार फिर ये चर्चा जोरों पर है कि क्या नीतीश चुनाव से पहले फिर पाला बदलेंगे? RJD सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के परिवार की ओर से नीतीश को लेकर बयानबाजी जारी है। पिता के बाद अब बेटी मीसा भारती के बयान में भी नीतीश चाचा के लिए नरमी आई गई है। मीसी ने नीतीश-लालू को अच्छा दोस्त बताया है। साथ ही यह भी दावा किया कि दोनों इशारों में बातें करते हैं।
लालू यादव की बेटी और पाटलिपुत्र से RJD सांसद मीसा भारती (Misha Bharti) से जब नीतीश कुमार की वापसी को लेकर मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने जवाब में कहा, लालू यादव और नीतीश कुमार देश के बड़े नेता हैं। वक्त आने के बाद सबको पता चल जाएगा कि बिहार में क्या होगा? नीतीश की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि दो बार नीतीश कुमार ने ही तेजस्वी को स्थापित किया और उपमुख्यमंत्री बनाया वो देश के बड़े नेता हैं।
लालू-नीतीश इशारों में बात करते हैं-मीसी भारती
मीसा भारती ने लालू यादव के नीतीश कुमार को दिए ऑफर पर कहा कि दोनों के बीच में मैं नहीं बोलूंगी। उन दोनों के बीच इशारों-इशारों में बातें होती है। वो दोनों क्या बात करते हैं वो वहीं दोनों समझते हैं। वहीं, बीजेपी पर तंज कसते हुए मीसा ने कहा, बीजेपी वाले चुनाव में मुख्यमंत्री के नाम का इस्तेमाल करके वोट लेना चाहते हैं मगर उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाना चाहती है। महाराष्ट्र में क्या हुआ देख लीजिए, वही हालत नीतीश कुमार का भारतीय जनता पार्टी करना चाहती है।
लालू के बयान पर आई नीतीश की प्रतिक्रिया
वहीं, लालू के ऑफर पर आखिकार सीएम नीतीश कुमार की भी प्रतिक्रिया आई हैं। उन्होंने RJD के सारे दावों को खारिज करते हुए साफ-साफ कह दिया कि जो गलती पहले की थी वो दोबारा नहीं करेंगे। मुजफ्फरपुर में सीएम नीतीश ने कहा, "इन(RJD) लोगों ने कुछ काम नहीं किया है। मैं 2 बार गलती से उनके साथ चला गया। अब मैं पुराने साथियों के साथ वापस आ गया हूं। हम साथ हैं और साथ रहेंगे। हमने हर जाति धर्म के लिए काम किया है और आगे भी बिहार के विकास के लिए साथ काम करते रहेंगे।
लालू ने नीतीश को दिया ऑफर
दरअसल, बीते दिनों नए साल पर लालू यादव ने नीतीश कुमार की महागठबंधन में वापसी से जुड़े सवालों के जवाब देते हुए कहा कि 'उनके लिए दरवाजे खुले हुए हैं। नीतीश कुमार को भी खोलकर रखने चाहिए। वह साथ आएंगे तो उन्हें ले लेंगे। नीतीश कुमार को शोभा नहीं देता है... भाग जाते हैं। फिर आएंगे तो रख लेंगे। माफ कर देंगे। माफ करना ही हमारा फर्ज है।' उनके इस बयान पर बिहार सियासी हलचत तेज हो गई। उनके बयान पर JDU और बीजेपी की तरफ से लगातार प्रतिक्रिया आ रही है।
यह भी पढ़ें: Bihar: लालू का ऑफर ठुकराकर बोले CM नीतीश- 'दो बार गलती से RJD के साथ गया, अब पुराने साथियों के पास...'
अपडेटेड 18:44 IST, January 5th 2025