Published 23:26 IST, September 3rd 2024
बिहार : गया में 6 साल की बच्ची का अपहरण कर गैंगरेप और फिर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र में छह साल की एक बच्ची को कथित रूप से अगवा कर, उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने एवं हत्या करने का मामला सामने आया है।
- भारत
- 2 min read
गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र में छह साल की एक बच्ची को कथित रूप से अगवा कर, उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने एवं हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। गया पुलिस द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान में बताया कि आरोपियों ने बच्ची की हत्या करने के बाद उसके शव को शेरघाटी थाना क्षेत्र के उचिरवां गांव में मोरहर नदी के किनारे फेंक दिया। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनकी पहचान उचिरवन गांव निवासी संदीप कुमार और गौतम कुमार के रूप में हुई है।
बयान के अनुसार, ‘‘पुलिस को सूचना मिली कि उचिरवां गांव में मोरहर नदी के किनारे एक बच्ची का शव पड़ा है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच पुलिस ने एक टीम बनाई और स्थानीय लोगों की मदद से संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया।’’
पुलिस ने बताया कि बाद में संदीप की निशानदेही पर दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। बयान में कहा गया, ‘‘पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी पकड़ने की कोशिश कर रही है।’’
पीड़िता के परिजनों के अनुसार, दोनों आरोपियों ने कथित तौर पर बच्ची को उसके घर से सोते समय अगवा किया और सोमवार रात को हत्या से पहले उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस के मुताबिक, ‘‘बच्ची का यौन उत्पीड़न करने के बाद...आरोपियों ने पीड़िता की हत्या कर दी और शव को नदी के पास फेंक दिया।’’ पकड़े जाने पर स्थानीय लोगों ने संदीप कुमार की पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों की एक टीम ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण, सामूहिक बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया। घटना के विरोध में स्थानीय पुलिस थाने के सामने बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आने की मांग की।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 23:26 IST, September 3rd 2024