पब्लिश्ड 17:52 IST, October 21st 2024
Bihar: बेगूसराय में 35 लाख की डकैती से सनसनी, धड़े गए 2 लुटरे, दुकानदार ने मारी गोली; Video Viral
बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक ज्वैलेरी की दुकान में दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी कर दी।
- भारत
- 2 min read
बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया है। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में एक ज्वेलरी शॉप में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है। लूटपाट के दौरान फायरिंग भी की गई। गोली लगने से दो लुटेरे घायल हो गए। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने भाग रहे लुटेरों को पकड़ लिया और जमकर कुटाई भी कर दी। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें भीड़ बदमाशों को पिटते हुए नजर आ रही है।
शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक पर पीपी ज्वेलरी की दुकान में अपराधियों ने लूटपाट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक, करीब 5 की संख्या में हथियार बंद अपराधियों ने दिन में ही दुकान में धावा बोल दिया। ज्वैलरी शॉप में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग शुरू कर दी और करीब 35-40 लाख रूपए लूट ले गए। लूटपाट के दौरान एक तरफ जहां अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की गई तो वहीं दुकान के मालिक प्रमोद पोद्दार ने भी अपने लाइसेंसी पिस्तौल से फायरिंग कर दी।
गोली लगने से दो बदमाश घायल
दुकानदार के द्वारा की गई फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लग गई। इस दौरान वहां मौजूद भीड़ ने भी बदमाशों को पकड़ लिया और जमकर कुटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल ले गए। दुकानदार के द्वारा पुलिस को 35 लाख रुपए के जेवरात की लूट की बात बताई गई है।
जेवरात लेकर मौके से फरार हुए अपराधी
घटना के संबंध में एसपी मनीष ने बताया कि दुकानदार के द्वारा बताई गई रकम की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कितने की लूट करने में अपराधी सफल हुए थे। वहीं,उन्होंने दो अपराधियों को गोली लगने की घटना की पुष्टि की और बताया कि पुलिस की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। उनसे पूछताछ भी की जा रही है। गौरतलब है कि लोगों के द्वारा पांच की संख्या में अपराधियों के आने की बात बताई गई थी जिनमें तीन अपराधी घटना के बाद लूटी गई जेवरात लेकर मौके से फरार हो गए थे।
अपडेटेड 17:52 IST, October 21st 2024