Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 14:45 IST, September 28th 2024

कौन है बबीता सिंह जिसने पवन सिंह के खिलाफ दर्ज कराई FIR, CM नीतीश से मांगी सुरक्षा तो फिर मिली धमकी

बबिता मिश्रा नाम की महिला यूट्यूबर ने भोजपुरी एक्टर और गायक पवन सिंह पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाते हुए पटना में केस दर्ज करवाया है।

Reported by: Rupam Kumari
Pawan Singh & Jyoti Singh | Image: Jyoti Singh Instagram Account

भोजपुरी फिल्म स्टार और गायक पवन सिंह (Bhojpuri Actor Pawan Singh) आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। अक्षरा सिंह के साथ विवाद का मामला अभी भी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब एक और महिला ने पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाया है। दरअसल एक महिला यूट्यूबर (Female Youtuber) ने पवन सिंह के खिलाफ पटना ( Patna ) में एफआईआर दर्ज करवाई है और अपनी शिकायत में पावर स्टार पर जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।

बबिता मिश्रा (Babita Mishra) नाम की महिला यूट्यूबर ने भोजपुरी एक्टर और गायक पवन सिंह पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाते हुए पटना में केस दर्ज करवाया है। यूट्यूबर ने पटना के कदमकुआं थाने में भोजपुरी स्टार के खिलाफ ये एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बबिता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सुरक्षा की मांग भी की है। महिला ने नीतीश कुमार को मेल कर लिखित जानकारी भी दी और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई।

कौन है बबिता सिंह जिसने पवन सिंह के खिलाफ दर्ज कराई FIR

बबिता मिश्रा पटना की एक फेमस महिला यूट्यूबर है। साथ ही वो पेशे से एक पत्रकार भी हैं। पटना के ही स्थानीय चैनल में वो काम करती है। बीते दिनों बबीता ने ही पवन की तीसरी शादी को लेकर बयान दिया था। जिसके बाद यह मामला गरमा गया। बबिता मिश्रा ने यह भी दावा किया था कि पवन सिंह और उनकी पत्नी के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने में उन्होंने मदद की थी। ज्योति सिंह के कहने पर उन्होंने पवन सिंह से बात की थी और तालाक नहीं देने के लिए समझाया था। फिर इनकी मुलाकात लखनऊ में करवाई थी जिसके बाद रिश्ते सुधर गए।

पवन सिंह की तीसरी शादी को लेकर बबिता ने क्या कहा था?

यूट्यूबर बबिता मिश्रा ने यह भी दावा किया था कि उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले पवन सिंह और ज्योति सिंह की सेंटिग करवाई थी। जबकि दोनों एक दूसरे को तालाक देने तक तैयार हो गए थी। उनकी वजह से ही सब हो सका है। लेकिन चुनाव खत्म होते ही पवन सिंह के तेवर बदल गए। महिला ने दावा किया की ज्योति पवन से अलग रह रही है। बता कि ज्योति सिंह का एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें वो फोन पर किसी बात कर रही हैं।  इस ऑडियो क्लीप में ही पवन सिंह की तीसरी शादी के बाद हुई है।

यूट्यूबर को मिली जान से मारने की धमकी

इस बीच यूट्यूबर बबिता मिश्रा को भी जान से मरने की धमकी मिली है। ऑफिस से घर लौटते समय बाइक पर हथियार के साथ आए कुछ युवकों को उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। एफआईआर में पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि 24 सितंबर को दो मोटरसाइकिल सवार पर 4 अज्ञात लोग आते हैं और कहते हैं कि तुम पवन सिंह के रास्ते से हट जाओ नहीं तो तुम्हें जान से मार दिया जाएगा।

सीएम नीतीश से मांगी मदद तो फिर मिली धमकी

इन मोटर साइकिल सवारों ने महिला यूट्यूबर बबिता सिंह से कहा कि पवन भैया का आदेश है कि तुम ज्योति सिंह के मामले से बाहर हट जाओ नहीं तो तुम्हें जान से मार देंगे। अज्ञात बदमाशों ने अचानक से उनका रास्ता रोक लिया था और उनके सिर पर कट्टा रख दिया था। इसके बाद वो काफी डर गईं और बदमाश उन्हें धमकी देकर वहां से फरार हो गए।  थाने में केस दर्ज कराने के बाद बबिता ने सीएम नीतीश से भी सुरक्षा की गुहार लगाई है।

बबीता को सीएम नीतीश कुमार से मदद मांगने पर भी धमकी मिला है। उन्होंने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर एक चैट की स्क्रीन शॉर्ट से शेयर किया है। जिसमें लिखा है तुम कितना भी विनती कर लो, तुझे तो गोलीमारकर रहूंगा। देखता हूं तुम्हारा नीतीश बाबू कैसे बचाता है।  तुम पवन सिंह के फैमिली मेटर में बोलने वाली होती कौन हो।

यह भी पढ़ें: Bihar की यूट्यूबर ने मचाई सनसनी, कहा- भोजपुरी स्टार पवन सिंह मेरी हत्या करना चाहते हैं, FIR दर्ज
 

अपडेटेड 14:45 IST, September 28th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: