Published 21:24 IST, October 25th 2024
Bihar News: 'लालू के राज में गन लगाकर लूटते थे, नीतीश के राज में कलम लगाकर', PK का CM पर निशाना
Bihar News: जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने बिहार में अपराध को लेकर लालू यादव और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है।
- भारत
- 3 min read
Bihar News: जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने बिहार में अपराध को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और वर्तमान सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। पीके ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि लालू यादव की सरकार में अपराधी गन लगाकर लूटते थे और नीतीश कुमार की सरकार में अधिकारी कलम लगाकर लूट रहे हैं।
पीके ने कहा, “जो यहां के सोकॉल्ड बड़े दल हैं, उनका नामांकन और हमारा नामांकन आप देख लीजिए। मुझे एक हजाम ने बताया कि लालू के राज में और नीतीश के राज में कोई फर्क नहीं है। जनता की हजामत दोनों के राज में बना है। लालू के राज में हजामत अपराधी बनाते थे, नीतीश के राज में हजामत अधिकारी बनाते हैं। लालू के राज में अपराधी गन लगा कर लूटते थे नीतीश के राज में अधिकारी कलम लगाकर लूट रहे हैं। लालू के राज में अपराधी नहीं डरते थे वही हाल नीतीश के राज में अधिकारियों का हो गया है वो रिश्वत लेकर ही रहेंगे। ये अधिकारियों का जंगल राज है।” उन्होंने कहा कि कोई ऐसा सरकारी काम नहीं है, जिसमें बिना घूस के काम हो सके। यहां (बिहार) अधिकारियों का जंगलराज है।
EC ने प्रशांत किशोर के आरोप को किया खारिज
निर्वाचन आयोग ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के इस आरोप को खारिज कर दिया कि सेना के एक पूर्व उप प्रमुख को बिहार में तरारी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से कथित तौर पर रोका गया था। भोजपुर जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से इसे लेकर जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रशांत किशोर का आरोप निराधार और भ्रामक है। हालांकि, निर्वाचन कार्यालय ने स्वीकार किया कि राज्य की मतदाता सूची में लेफ्टिनेंट जनरल कृष्ण सिंह का नाम नहीं होने के कारण वह विधानसभा उपचुनाव नहीं लड़ सकते हैं।
बयान में कहा गया है कि आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, पते में बदलाव के लिए कोई भी आवेदन नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि से कम से कम 10 दिन पहले प्रस्तुत किया जाना चाहिए। सिंह का नाम उत्तर प्रदेश के नोएडा से स्थानांतरित कर तरारी की मतदाता सूची में दर्ज करने का आवेदन 18 अक्टूबर को ही भेजा गया था जबकि तरारी में नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है।
बिहार की चार विधानसभा सीटों पर किस्मत आजमा रहे पीके
पीके ने बुधवार को घोषणा की थी कि पूर्व सेना उपप्रमुख की जगह स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता किरण सिंह तरारी से जन सुराज की उम्मीदवार होंगी। किशोर की पार्टी बिहार की चार विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में किस्मत आजमा रही है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि बेलागंज के उम्मीदवार खिलाफत हुसैन के चुनाव लड़ने से असमर्थता व्यक्त किए जाने के कारण मोहम्मद अमजद निर्वाचन क्षेत्र से जन सुराज के उम्मीदवार होंगे।
इसे भी पढ़ें: हिमांशु भाऊ की गर्लफ्रेंड लेडी डॉन अन्नू धनखड़ गिरफ्तार, दुबई भागने की थी तैयारी; बस करदी एक गलती
Updated 21:34 IST, October 25th 2024