पब्लिश्ड 11:31 IST, November 29th 2024
BIG BREAKING: संभल में सर्वे रिपोर्ट पर बड़ी खबर, चंदौसी कोर्ट में 8 जनवरी को होगी सुनवाई
Sambhal News: संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर चंदौली जिला अदालत में अब 8 जनवरी को सुनवाई होगी। कोर्ट में मस्जिद के सर्वे की रिपोर्ट पेश होनी थी।
- भारत
- 3 min read
Sambhal masjid survey Breaking: संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर चंदौली जिला अदालत में अब 8 जनवरी को सुनवाई होगी। कोर्ट में मस्जिद के सर्वे की रिपोर्ट पेश होनी थी। लेकिन कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया, उन्होंने कहा कि आज सर्वे की रिपोर्ट पेश नहीं की जाएगी। कोर्ट में सुनवाई से पहले उन्होंने कहा कि आज अदालत में सर्वे की रिपोर्ट पेश नहीं की जाएगी। अब 8 जनवरी को इस मामले की अगली सुनवाई होगी और उसी दिन सर्वे रिपोर्ट पेश की जाएगी। फिलहाल कोई और सर्वे नहीं होगा। संभल की जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर का दावा पेश करने के बाद मस्जिद में कराए जा रहे दूसरे चरण के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी।
कोर्ट कमिश्नर के मुताबिक हिंसा की वजह से रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाई है, रिपोर्ट के लिए 10 दिन का समय मांगा है। दूसरी तरफ चंदौसी कोर्ट में मस्जिद को लेकर होने वाली सुनवाई को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे। अदालत परिसर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है तो वहीं ड्रोन कैमरा से न्यायालय की निगरानी की जा रही है।
सर्वे के दौरान भड़की हिंसा
मिली जानकारी के मुताबिक, 19 नवंबर को जिला जज सीनियर डिवीजन ने शाही जामा मस्जिद के सर्वे का आदेश देते हुए अधिवक्ता रमेश सिंह राघव को एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किया था। जिसके बाद टीम ने मस्जिद का सर्वे किया था। इस दौरान मुस्लिम पक्ष के लोग भी शामिल थे। लेकिन रविवार को एक बार फिर से जब ये टीम मस्जिद के सर्वे के लिए गई थी तो अचानक हिंसा भड़क उठी, इस दौरान भीड़ ने टीम पर पथराव भी किया।
संवेदनशील मामला, सुरक्षा कड़ी
संभल की जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर का दावा पेश करने के बाद मस्जिद में कराए जा रहे दूसरे चरण के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में 4 लोगों की मौत और कई पुलिस-प्रशासन के लोगों के घायल होने पर हालत बिड़ गए थे। स्थिति बेहद तनाव पूण हो गई थी। हालांकि, अब हालात सामान्य होने लगे हैं, लेकिन पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक नहीं छोड़ना चाहती। चूंकि शुक्रवार को मंदिर का दावा पेश करने वाले वादी पक्ष के 8 और प्रतिवादी पक्ष के छह लोगों के साथ ही उनके अधिवक्ता और एडवोकेट कमिश्नर के चंदौसी स्थित अदालत में पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में संवेदनशील मामला होने के कारण सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
मस्जिद में हिंदू प्रतीक चिन्ह मिलने का दावा
सूत्रों की माने तो सर्वे की रिपोर्ट में मस्जिद के अंदर कई हिन्दू प्रतीक चिन्हों के मिलने का दावा किया गया है। बताया जा रहा है कि मस्जिद में दो खंबे द्वारपाल शैली होने का दावा है वहीं खंबों पर कमल के फूल और अन्य चित्रकारी होने की बात भी कही गई है। मस्जिद के आंगन में बरगद का पेड़ मिला है जिसे मंदिर और आस्था का प्रतीक बताया गया है। मंदिर से बाहरी और भीतरी और 50 आले मिलने की बात कही गई है जहां मूर्तियां रखी जाती थी।
अपडेटेड 12:59 IST, November 29th 2024