पब्लिश्ड 14:23 IST, August 14th 2024
'बांग्लादेश को हिंदुस्तान में मिला लेना चाहिए, फिर पाकिस्तान की बारी',तौकीर रजा का चौंकाने वाला बयान
इत्तेहाद मुस्लिम काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा का कहना है कि ये सही वक्त है, जब हमें बांग्लादेश को हिंदुस्तान में शामिल कर लेना चाहिए।
- भारत
- 3 min read
Tauqeer Raza: अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले तौकीर रजा ने बांग्लादेश के हालातों को लेकर बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है। इत्तेहाद मुस्लिम काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा का कहना है कि ये सही वक्त है, जब हमें बांग्लादेश को हिंदुस्तान में शामिल कर लेना चाहिए। इसमें चौंकाने वाली बात इसलिए है कि तौकीर रजा को अक्सर भड़काऊ और नफरती बयानबाजी के लिए जाना जाता है। फिलहाल उन्होंने बांग्लादेश के साथ पाकिस्तान को लेकर भी टिप्पणी कर दी है।
मौलाना तौकीर रजा ने अपने बयान में कहा, 'ये सही वक्त है जब हमें बांग्लादेश को हिंदुस्तान में शामिल कर लेना चाहिए और ये पहला स्टेप होगा। अगर ये काम करने का सरकार फैसला लेती है तो इंसा अल्लाह कल पाकिस्तान को भी हिंदुस्तान में शामिल करने का काम किया जाएगा।' उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार की भी निंदा की है। तौकीर रजा ने कहा कि अगर बांग्लादेश में हिंदू-मुस्लिम किया जा रहा है तो इसकी हम निंदा करते हैं। तौकीर रजा ने ये भी कहा कि जहां भी मजहब के नाम पर हिंसा और कत्ल हो रहा है, उसकी निंदा की जानी चाहिए।
हिंदुस्तान की राजनीति मुसलमानों के इर्द-गिर्द- तौकीर
हालांकि इस दौरान तौकीर रजा ने कहा कि हिंदुस्तान की राजनीति मुसलमानों के इर्द-गिर्द ही चल रही है। कुछ लोग हैं, जो मुसलमान को गाली देकर नफरत करके राजनीतिक लाभ ले रहे हैं। वहीं कुछ लोग हैं, जो मुसलमानों की बात करके, उनके हितैषी बनकर राजनीतिक लाभ ले रहे हैं। मेरी नजर में नफरत करने वाले से ज्यादा मौहब्बत करने वाला ज्यादा खतरनाक है, क्योंकि ये धोखा कर रहा है।
देश की राजनीति से मुसलमान को साइड लाइन कर दिया गया है, लेकिन देश की राजनीति मुसलमान के ही इर्द-गिर्द चल रही है।
'लव जिहाद' पर बोले तौकीर रजा
'लव जिहाद' पर भी तौकीर रजा ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम लव जिहादी हैं, लेकिन जिहाद का मतलब खराब कर दिया गया है। जिहाद का मतलब होता है, संघर्ष और हम मौहब्बत के लिए हमेशा संघर्ष करते हैं। लव अगर आपको लगता है कि लड़का और लड़की का होता है, लेकिन अपने देश और मजहब से प्यार करना, देशवासियों से प्यार करना, ये भी लव है। इस दौरान तौकीर रजा को 'आई लव माय इंडिया' कहते हुए भी सुना गया है।
उन्होंने आगे कहा कि हम अपने देशवासियों से प्यार करते हैं तो असली लव जिहादी हम हैं। लेकिन जो हम पर आरोप लगाने की कोशिश करते हैं, छवि खराब करने की कोशिश करते हैं, असल में वो हेट जिहादी हैं। जिहाद वो लोग भी कर रहे हैं, लेकिन वो देश में नफरत फैलाने के लिए जिहाद कर रहे हैं। ऐसे लोग हेट जिहादी हैं। मैं समझता हूं कि जो देश से प्यार करता हूं, देशवासियों से प्यार करता है वो लव जिहादी है।
अपडेटेड 14:23 IST, August 14th 2024