Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:44 IST, September 3rd 2024

मैसुरु की चामुंडी पहाड़ियों पर धूम्रपान करने, शराब पीने और गुटखा खाने पर प्रतिबंध

चामुंडी पहाड़ियों पर धूम्रपान, शराब पीना या गुटखा और पान खाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा और साथ ही इन्हें प्लास्टिक मुक्त भी बनाया जाएगा।

Karnataka Chief Minister Siddaramaiah | Image: PTI

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा कि यहां चामुंडी पहाड़ियों पर धूम्रपान, शराब पीना या गुटखा और पान खाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा और साथ ही इन्हें प्लास्टिक मुक्त भी बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से अगले पांच वर्षों में चामुंडी पहाड़ियों के विकास के लिए एक मास्टर प्लान तैयार करने को भी कहा।

सिद्धरमैया ने यहां चामुंडेश्वरी क्षेत्र विकास प्राधिकरण की पहली बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा, "चामुंडी पहाड़ियों पर धूम्रपान, शराब पीना या गुटखा और पान खाना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। हमने चामुंडी पहाड़ी को प्लास्टिक मुक्त बनाने का फैसला किया है।"

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्द्धन अभियान (पीआरएएसएडी) योजना को लागू करने के लिए प्राधिकरण से 11 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि जारी की जाएगी और पांच मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा।

उन्होंने कहा, "मंदिर के अंदर (चामुंडी पहाड़ियों पर) फोटोग्राफी प्रतिबंधित रहेगी और मोबाइल फोन बंद कर दिए जाएंगे... चामुंडी पहाड़ियों को और अधिक आकर्षक बनाना तथा सभी सुविधाएं प्रदान करना हमारा लक्ष्य है।"

उन्होंने कहा कि यहां कोई ड्रेस कोड नहीं होगा और जाति, धर्म और लिंग से परे सभी लोगों का मंदिर में स्वागत है।

इसे भी पढ़ें: कोलकाता रेपकांड के बाद नया कानून बनाने से ममता पर भड़की JMM

अपडेटेड 22:44 IST, September 3rd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: