Download the all-new Republic app:

Published 10:16 IST, October 17th 2024

UP: CM योगी का ऑर्डर और पुलिस का एक्शन, तब संभले बहराइच में हालात... अब इंटरनेट सेवा बहाल

Bahraich News: बहराइच में फिलहाल इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया है। 13 अक्टूबर को बहराइच में हिंसा भड़की, जिसमें रामगोपाल मिश्रा नाम का एक शख्स मारा गया था।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


सीएम योगी के सख्त एक्शन के बाद बहराइच में हालात सामान्य होते ही इंटरनेट सेवा बहाल। | Image: PTI/ANI

Bahraich Violence Update: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती और उनके ऑर्डर पर पुलिस के कड़े एक्शन के बाद बहराइच में अब हालात सामान्य होने लगे हैं। 13 और 14 अक्टूबर दो दिन हिंसा की आग में दहकने वाले बहराइच में परिस्थितियां पूरी तरह काबू हो चुकी हैं। नतीजन अब बहराइच में कई दिन से बंद पड़ी इंटरनेट सेवा को भी बहाल कर दिया गया है।

बहराइच में हिंसा 13 अक्टूबर को भड़की, जब महसी तहसील के महाराजगंज इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का जुलूस निकल रहा था। ये जुलूस जैसे ही मुस्लिम इलाके से गुजर रहा था तो कथित तौर पर डीजे की आवाज को लेकर दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताई। इसी को लेकर हंगामा खड़ा हो गया था। जुलूस निकाल रहे लोगों पर अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया और फिर गोलियां चलने लगीं। इसमें रामगोपाल मिश्रा नाम के एक युवक की मौत हो गई। यहां से हिंसा ने व्यापक रूप ले लिया और अगले दिन 14 अक्टूबर को जगह-जगह आगजनी हुई। वाहनों और दुकानों को फूंक दिया गया। घटना के तुरंत बाद बहराइच में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी एक्शन में आए और उन्हें लखनऊ से वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर भेज दिया, जिन्होंने उपद्रवियों का खुद सामना किया।

CM योगी बहराइच की स्थिति पर हर घंटे लेते रहे अपडेट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच की घटना को लेकर लखनऊ में हाईलेवल मीटिंग की थी और उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए थे। मुख्यमंत्री का ऑर्डर मिलते ही एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) और एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने बहराइच में जाकर खुद मोर्चा संभाला था। उन्हें हाथ में रिवॉल्वर लेकर लहराते हुए और दंगाइयों को पीछे खदेड़ते हुए देखा गया। पुलिस के इस कड़े एक्शन के बाद उपद्रवी भी भाग खड़े हुए और शाम होते होते हालात पुलिस ने काबू कर लिए। मंगलवार रात एक बयान में, यूपी सरकार ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहराइच की स्थिति पर हर घंटे अपडेट ले रहे थे और उन्होंने वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अतिरिक्त बल की तैनाती के निर्देश दिए थे।

बहराइच में पटरी पर लौटने लगे हालात

3 दिन बाद अब 17 अक्टूबर तक बहराइच में हालात पटरी पर लौटने लगे हैं। पिछले दो दिन से अब तक किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं आई है। हिंसा वाले इलाके में पुलिस की अभी भारी तैनाती जरूर है, लेकिन स्थिति सामान्य हो रही है। बाजार खुले हैं और लोग अपने काम-धंधे सामान्य रूप से कर रहे हैं। बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाएं निलंबित रहीं, जिसे गुरुवार की सुबह बहाल कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: बहराइच हिंसा पर बृजभूषण बोले- योगी ने अच्छा काम किया है, हाथ जोड़कर अपील है...
 

Updated 10:48 IST, October 17th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.