पब्लिश्ड 16:19 IST, September 8th 2024
Vinesh Phogat को तीर की तरह चुभेगी बहन बबीता फोगाट की ये बात, PHOTO भी चीर देगी सीना!
विनेश फोगाट के राजनीतिक अखाड़े में कदम रखने के बाद से बवाल हो रहा है। इस बीच विनेश की चचेरी बहन बबीता फोगाट ने ऐसी बात कह दी है, जो विनेश को चुभ जाएगी।
- भारत
- 4 min read
Vinesh Phogat News: पेरिस ओलंपिक में वजन ज्यादा होने की वजह से मेडल से चूकने वाली भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) ने नया सफर शुरू किया है। वो अब सिर्फ एक पहलवान नहीं, बल्कि राजनेता भी हैं। विनेश ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का दामन थामा है।
पार्टी में शामिल होने के तुरंत बाद कांग्रेस ( Congress ) की ओर से विनेश को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) को चुनावी मैदान में उतारा गया है। विनेश जुलाना से हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Election) लड़ेंगी। बता दें कि विनेश ने अन्य पहलवानों के साथ भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ मोर्चा खोला था और अब उनके राजनीतिक अखाड़े में कदम रखने के बाद काफी बवाल हो रहा है। बीजेपी ( BJP ) इस पर सवाल उठा ही रही है, लेकिन अब फोगाट परिवार में ही फूट पड़ती नजर आ रही है।
विनेश को चुभ जाएगी बबीता फोगाट की ये बात
दरअसल विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) की चचेरी बहन और पूर्व भारतीय पहलवान बबीता फोगाट (Babita Phogat), जो भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) की नेता भी हैं, ने सोशल मीडिया पर ऐसी बात कह दी है, जो विनेश (Vinesh) को तीर की चुभेगी। इतना ही नहीं बबीता (Babita) ने एक फोटो भी शेयर किया है, जो विनेश (Vinesh) का सीना चीर कर रख देगी।
बता दें कि बबीता फोगाट कुश्ती के दिग्गज महावीर फोगाट की चार बेटियों में से एक हैं। बबीता की अन्य तीन बहनों में गीता फोगाट, रितू फोगाट और संगीता फोगाट हैं, जबकि विनेश बबीता के चाचा यानि महावीर फोगाट के छोटे भाई राजपाल फोगाट की बेटी हैं। बबीता ने सोशल मीडिया पर चारों बहनों का फोटो शेयर किया है, जिसमें विनेश नहीं हैं। बड़ी बात ये है कि बबीता ने इसमें सिस्टर्स लव फोरेएवर भी लिखा है। जब भी फोगाट सिस्टर्स की बात आती है तो विनेश भी उसमें शामिल होती हैं, लेकिन बबीता ने सिर्फ अपनी बहनों का ही फोटो शेयर किया है, जो कहीं न कहीं फूट का इशारा देता है। बबीता ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा-
राहगीरें अपनी राह बदलते हैं। पेड़ अपनी जगह हीं खड़े रहते हैं। जो अपने हैं वो हर वक्त अपने रहेंगे। परिंदे कब दूसरा आशियां चुनते हैं।
बबीता फोगाट ने इशारों-इशारों में इस पोस्ट से विनेश फोगाट पर निशाना साधा है, जो वो पहले भी करती आईं हैं। दरअसल बबीता फोगाट फिलहाल भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, यूपी को सह प्रभारी हैं। वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित होने का दावा करते हुए अगस्त 2019 में बीजेपी में शामिल हुईं थीं और अक्टूबर 2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव में चरखी दादरी से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ीं थीं, लेकिन निर्दलीय उम्मीदवार सोमबीर सांगवान से हार गईं थीं।
बीजेपी ने इस बार चरखी दादरी से बबीता का टिकट काट दिया है, लेकिन उन्होंने पार्टी के फैसले पर सहमति जताई है। बबीता ने एक पोस्ट में लिखा था-
मैं बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के निर्णय के साथ खड़ी हूं। पार्टी की एक समर्पित कार्यकर्ता होने के लिहाज से संगठन द्वारा दी गई हर जिम्मेदारियों का आगे भी निर्वहन करूंगी। मैं अपने विधानसभा क्षेत्र चरखी दादरी की देवतुल्य जनता-जनार्दन का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने मुझे अपनी बेटी और बहन की तरह सदैव अपना असीम प्रेम और आशीर्वाद दिया। मैं सदैव आपकी सेवा में आगे भी तत्पर रहूंगी। जय हिंद-जय भारत।
बता दें कि कुछ दिन पहले गीता फोगा के पति पवन सरोहा ने भी विनेश पर तंज कसा था, क्योंकि उन्होंने पेरिस ओलंपिक के बाद एक पोस्ट में अपने ताऊ महावीर फोगाट का जिक्र नहीं किया था। बता दें कि बबीता फोगाट की सगी बहन संगीता फोगाट (Sangeeta Phogat) भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ( Bajrang Punia ) की पत्नी हैं और पूनिया भी विनेश के साथ कांग्रेस में शामिल हुए हैं। ऐसे में देखना होगा कि क्या बजरंग के कांग्रेस में जाने के बाद उनकी पत्नी और उनके बीच रिश्ता कैसा रहता है।
ये भी पढ़ें- Pakistan : बाबर ही नहीं शान मसूद की भी होगी छुट्टी, ये खिलाड़ी बनेगा पाकिस्तान का ऑल फॉर्मेट कप्तान!
अपडेटेड 16:19 IST, September 8th 2024