Published 23:41 IST, October 16th 2024
बाबा सिद्दीकी के बेटे ने मुंबई के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की
महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य जीशान सिद्दीकी ने अपने पिता और NCP के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के चार दिन बाद मुंबई के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की।
महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य जीशान सिद्दिकी ने अपने पिता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दिकी की हत्या के चार दिन बाद मुंबई के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की।
माना जा रहा है कि मुलाकात में जीशान ने पुलिस अधिकारियों से कुछ सूचना साझा की।
अधिकारियों ने बताया कि बांद्रा (पूर्व) से विधायक जीशान शाम को लगभग पांच बजे मुंबई पुलिस आयुक्त के दफ्तर पहुंचे।
इस सनसनीखेज हत्याकांड के पीछे के मकसद का खुलासा करने की कोशिशों में जुटी पुलिस ने अभी जीशान का बयान नहीं दर्ज किया है।
अधिकारियों के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और जीशान ने जांच पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि जीशान ने अपने पास उपलब्ध कुछ सूचना साझा की।
एक अधिकारी के अनुसार, जीशान लगभग 45 मिनट बाद उपायुक्त कार्यालय परिसर से बाहर आए।
बाबा सिद्दिकी (66) की शनिवार रात तीन कथित शूटर ने जीशान के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी।
अपराध शाखा मामले में अभी तक चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। वह सुपारी देकर हत्या, संपत्ति विवाद, पुरानी रंजिश सहित अन्य संभावित कोण से मामले की जांच कर रही है।
Updated 23:41 IST, October 16th 2024