Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 13:46 IST, December 18th 2024

पुलिस की गिरफ्त में निकिता, मगर गायब हुआ अतुल सुभाष का सुसाइड नोट? सबूत मिटाने का लगा आरोप

अतुल सुभाष सुसाइड मामले में नया मोड़ आ गया है। सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चाएं हैं कि अतुल ने मरने से पहले जो 24 पेज का सुसाइड नोट लिखा था वो गायब हो चुका है।

Reported by: Ritesh Kumar
गायब हुआ अतुल सुभाष का सुसाइड नोट? | Image: Republic

Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरू में हुए AI इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अतुल की पत्नी निकिता, सास और साला पुलिस की गिरफ्त में है और अब इंतजार इस बात की है कि इस केस में कोर्ट का क्या फैसला आता है। हालांकि, ये पूरा मामला खुद ही अदालत से ही जुड़ा है। मरने से पहले अतुल ने 1 घंटे 80 मिनट का वीडियो बनाया था। उन्होंने अपनी पत्नी, ससुराल वालों के साथ-साथ जौनपुर की महिला जज पर भी गंभीर आरोप लगाए थे।

अब अतुल सुभाष सुसाइड मामले में नया मोड़ आ गया है। सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चाएं हैं कि अतुल ने मरने से पहले जो 24 पेज का सुसाइड नोट लिखा था वो गायब हो चुका है। बताया जा रहा है कि अतुल ने सुसाइड नोट से वो हिस्सा हटा दिया गया है जो उनकी पत्नी के खिलाफ कोर्ट में पेश किया जाना है।

गायब हो गया अतुल सुभाष का सुसाइड नोट?

बता दें कि अतुल सुभाष 9 दिसंबर को बेंगलुरु में अपने आवास पर मृत पाए गए थे। उन्होंने अपनी पत्नी के खिलाफ कई आरोप लगाते हुए एक नोट और वीडियो छोड़ा था। लेकिन अब सोशल मीडिया पर ये बताया जा रहा है कि उनका 24 पन्नों का सुसाइड नोट गूगल ड्राइव में है ही नहीं। हालांकि कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने अभी तक इस बारे में बात नहीं की है, लेकिन कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने इस मामले में लीपापोती के प्रयास का आरोप लगाया है।

सबूत मिटाने का आरोप

कई सोशल मीडिया पोस्ट में सबूतों को नष्ट करने के लिए ''सफाई" का आरोप लगाया गया है और बेंगलुरु पुलिस से मामले की जांच करने का आग्रह किया गया है। कुछ उपयोगकर्ता, जिन्होंने पहले फ़ाइलें सहेजी थीं, उन्होंने उन्हें अन्य लोगों की पहुंच के लिए कई प्लेटफॉर्म पर फिर से साझा किया है। कुछ लोगों ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों पर अतुल द्वारा उनकी मृत्यु से पहले साझा की गई ड्राइव से Google द्वारा फाइलें हटाने का भी आरोप लगाया है। अभी तक न तो पुलिस और न ही गूगल ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी है।

Justice Is Due...

अतुल सुभाष पिछले सोमवार को अपने बेंगलुरु स्थित घर पर मृत पाए गए थे। उनके घर पर एक विस्तृत नोट मिला, जिसके ऊपर 'Justice Is Due' लिखा हुआ था। अपनी मृत्यु से पहले, उन्होंने नोट और अन्य सामग्री को ओपन एक्सेस के साथ Google ड्राइव में साझा किया, और एक लंबी कानूनी लड़ाई के अपने अनुभव को बताते हुए 80 मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड किया।

मामले की पूरी अपडेट

अतुल की मृत्यु के बाद, उनके भाई बिकास कुमार ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया। निकिता, उसकी मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका चाचा सुशील फरार है। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया और दो सप्ताह के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

इसे भी पढ़ें: रिटायरमेंट से पहले ड्रेसिंग रूम में रोए रवि अश्विन! कोहली ने लगाया गले, भावुक कर देगा ये VIDEO


 

Updated 13:46 IST, December 18th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.