Published 07:29 IST, December 17th 2024
अतुल सुभाष सुसाइड केस से जुड़ी बड़ी खबर, निकिता सिंघानिया के चाचा सुशील को HC से मिली अग्रिम जमानत
कुछ शर्तों के साथ सुशील सिंघानिया को अग्रिम जमानत दी। वह अदालत की इजाजत के बिना भारत के बाहर नहीं जा पाएंगे।
- भारत
- 3 min read
Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड मामले से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। निकिता सिंघानिया के चाचा सुशील को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने सुशील सिंघानिया को अग्रिम जमानत दे दी है।
अतुल सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया और साले अनुराग सिंघानिया ने भी अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, लेकिन इस पर सुनवाई से पहले ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
कोर्ट में वकील ने दी ये दलीलें
याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष तिवारी ने कोर्ट में यह दलील दी कि अतुल की पत्नी, सास और साले को बेंगलुरु सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ऐसे में मौजूदा याचिका सिर्फ सुशील सिंघानिया की तरफ से दायर की गई है।
वकील ने बताया कि एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसकी वजह से सुशील सिंघानिया को जबरदस्ती ‘मीडिया ट्रायल’ का सामना करना पड़ रहा है। वह 69 वर्ष के बुजुर्ग व्यक्ति हैं और उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता, जिस वजह से उनके द्वारा आत्महत्या के लिए उकसाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।
इस दौरान वकील ने अदालत से सुशील सिंघानिया को उचित समय के लिए सुरक्षा देने की भी गुहार लगाई जिससे वह इस अदालत और संबंधित अधिकारियों के समक्ष अपना पक्ष रखने की स्थिति में हों।
हाईकोर्ट ने दी सुशील सिंघानिया को अग्रिम जमानत
दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव ने कुछ शर्तों के साथ सुशील सिंघानिया को अग्रिम जमानत दी। इस दौरान यह आदेश भी दिया कि अगर उनके पास पासपोर्ट है तो उन्हें वह संबंधित पुलिस अधिकारी के पास जमा कराना होगा।
गौरतलब है कि 9 दिसंबर को अपनी पत्नी के झूठे आरोपों और भ्रष्ट सिस्टम से पेरशान आकर अतुल सुभाष ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी। सुसाइड करने से पहले अतुल ने 24 पन्नों की एक चिट्ठी और 90 मिनट का वीडियो भी बनाया था, जिसमें उन्होंने अपने हर एक दर्द को बयां किया था। सुसाइड नोट में लिखी बातें और वीडियो ने हर किसी को झकझोंर कर रख दिया। इसके बाद मामले ने पूरे देश में तूल पकड़ा।
पत्नी और सास-साले को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
अतुल सुभाष सुसाइड मामले में बेंगलुरु पुलिस ने 15 दिसंबर को उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम, निकिता की मां निशा और भाई अनुराग को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया था। तीनों को 14-14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
Updated 07:29 IST, December 17th 2024