Download the all-new Republic app:

Published 13:17 IST, September 6th 2024

Andhra Pradesh: CM ने बाढ़ से राहत के लिए जारी कार्यों का लिया जायजा

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू खुद बाढ़ के पानी में उतरकर, नौकाओं तथा बुलडोजर पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

Follow: Google News Icon
×

Share


Chandrababu Naidu | Image: Republic

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू खुद बाढ़ के पानी में उतरकर, नौकाओं तथा बुलडोजर पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने एक रेलवे पुल पर खड़े होकर उफनते नाले का सर्वेक्षण किया और इस दौरान एक ट्रेन भी पुल से गुजरी। विजयवाड़ा में अभूतपूर्व बारिश और बाढ़ के बाद राहत कार्यों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी के लिए नायडू ने कई बार प्रभावित स्थानों का दौरा किया।

मुख्यमंत्री ने बाढ़ की स्थिति का आकलन किया…

‘पीटीआई वीडियो’ के अनुसार, मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को विजयवाड़ा में रेलवे के छोटे पुल के ऊपर से बाढ़ की स्थिति का आकलन किया। इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी और एनएसजी कमांडो भी थे। निरीक्षण के समय एक ट्रेन के तेजी से गुजरने के दौरान नायडू (74) पुल की रेलिंग के पास बिना किसी भय के, एक संकरे प्लेटफॉर्म पर खड़े रहे। ट्रेन में सवार यात्रियों ने मुख्यमंत्री के कार्य की सराहना की।

ये भी पढ़ें - विनेश फोगाट-पूनिया ज्वाइन करेंगे कांग्रेस! मिल सकता है एक पहलवान को टिकट

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 13:17 IST, September 6th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.