Published 11:31 IST, September 30th 2024
'कांग्रेस के लोगों में मोदी के लिए कितनी नफरत...', नहीं मरूंगा वाली टिप्पणी पर खड़गे को शाह का जवाब
अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खड़गे की टिप्पणी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को अनावश्यक रूप से अपने निजी स्वास्थ्य मामलों में घसीटा है।
Amit Shah on Mallikarjun Kharge: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को तगड़ा जवाब दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने रविवार को एक रैली के दौरान तबीयत बिगड़ने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी को घेरा था। खड़गे ने यहां तक कह दिया कि वो प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से हटाए जाने से पहले नहीं मरेंगे। मल्लिकार्जुन खड़गे की इस टिप्पणी पर अमित शाह ने पलटवार किया है।
अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खड़गे की टिप्पणी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को 'अनावश्यक रूप से' अपने निजी स्वास्थ्य मामलों में घसीटा है। अमित शाह ने टिप्पणी को घृणित और अपमानजनक कहा। शाह ने 'X' पर एक पोस्ट में लिखा- ‘कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण में खुद, अपने नेताओं और अपनी पार्टी से भी बढ़कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने अपनी कटुता का परिचय देते हुए प्रधानमंत्री मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में अनावश्यक रूप से घसीटते हुए कहा कि वो प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से हटाकर ही दम लेंगे।’
अमित शाह ने खड़गे पर हमला बोला
अमित शाह ने कहा कि टिप्पणी से पता चलता है कि इन कांग्रेस के लोगों में प्रधानमंत्री मोदी के लिए कितनी नफरत और डर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता लगातार प्रधानमंत्री मोदी के बारे में सोचते रहते हैं। उन्होंने कहा, 'खड़गे के स्वास्थ्य के लिए पीएम मोदी प्रार्थना करते हैं, मैं प्रार्थना करता हूं और हम सभी प्रार्थना करते हैं कि वो लंबे समय तक स्वस्थ रहें। वो कई सालों तक जीवित रहें और 2047 तक विकसित भारत का निर्माण देखने के लिए जीवित रहें।'
मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा था?
जम्मू-कश्मीर में रविवार को एक चुनावी रैली के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे भीड़ को संबोधित करते हुए लगभग बेहोश हो गए। जैसे तैसे उन्होंने बोलने की ताकत जुटाई और टिप्पणी की कि नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल होते देखने से पहले वो मरेंगे नहीं। खड़गे ने अपना भाषण फिर से शुरू करते हुए कहा, 'मैं 83 साल का हूं। मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला हूं। मैं तब तक जीवित रहूंगा जब तक प्रधानमंत्री मोदी सत्ता से नहीं हट जाते।' उन्होंने कहा, 'मैं बात करना चाहता था। लेकिन चक्कर आने के कारण मैं बैठ गया हूं। कृपया मुझे माफ करें।' इसके बाद खड़गे जांच के लिए कठुआ जिला अस्पताल गए।
पीएम मोदी ने जाना खड़गे का हालचाल
दिलचस्प ये है कि खड़गे ने जम्मू कश्मीर की रैली के दौरान पीएम मोदी पर हमला किया था, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर खुद प्रधानमंत्री ने फोन करके उनका हालचाल जाना। पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष को फोन किया और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
Updated 11:39 IST, September 30th 2024