Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:23 IST, October 22nd 2024

भारत की इकोनॉमी को तबाह करने पर कौन है आमादा? X हैंडलर्स के मिले सुराग, जिनसे मिली सैकड़ों धमकियां

भारतीय एयरलाइंस की अलग-अलग फ्लाइट्स में बम होने की धमकी मिल रही है। जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानियां और भारत की इकोनॉमी को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है

Reported by: Digital Desk
भारत की इकोनॉमी को तबाह करने पर कौन है आमादा? | Image: Republic

Airlines Threaten Calls: फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी भरे कॉल्स लगातार आ रहे हैं। सोमवार को धमकी मिलने के बाद जेद्दा जाने वाली इंडिगो की तीन उड़ानों को सऊदी अरब और कतर के हवाई अड्डों की ओर मोड़ दिया गया। पिछले करीब एक सप्ताह में भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित 120 से अधिक उड़ानों में बम होने की धमकियां मिली हैं। सोमवार रात से मंगलवार सुबह के बीच 30 धमकियां मिली हैं, जिसमें एअर इंडिया की 10, विस्तारा की 10 और इंडिगो की भी 10 फ्लाइट्स शामिल हैं।

विमान में बम होने की धमकी के बाद जब इमरजेंसी लैंडिंग कर फ्लाइट की जांच होती है, तो थ्रेट की कॉल्स फर्जी निकलते हैं। देश-विदेश की अलग-अलग फ्लाइट्स को कई दिनों से बम से उड़ाने की धमकियां लगातार मिल रही हैं। धमकी मिलने के बाद पूरी फ्लाइट की जांच होने से पैसेंजर्स को परेशानी होने के साथ-साथ समय, ईंधन और करोड़ों रुपये का नुकसान होता है। जिन उड़ानों में बम होने की धमकी मिली हैं, उनमें इंडिगो, विस्तारा और एअर इंडिया की उड़ानें शामिल हैं।

धमकी पर धमकी दे रहे ये X हैंडल

इस बीच जांच में कई ऐसे X हैंडल सामने आए हैं, जिनसे विमान में बम होने की धमकियां दी गई हैं। एक @schizobomer10 नाम के X हैंडल से अलग-अलग फ्लाइट्स में बम होने के पोस्ट किए गए हैं। इस X हैंडल के लास्ट में bomer भी लिखा है। इसके अलावा एक हैंडल @AndTulip17849 और @chetansingh444 से भी धमकियां दी गई हैं।

सुरक्षा एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि आखिर मल्टीपल अलग-अलग फ्लाइट्स में बम की धमकी कौन और किस मकसद से दे रहा है? इस मामले में अभी तक मुंबई से एक गिरफ्तारी हुई है। सोशल मीडिया के जिन हैंडल का इस्तेमाल किया गया है उन तक पहुंचने के लिए एजेंसियां कोशिश कर रही हैं। X पर पोस्ट और फेक कॉल करके अलग-अलग तरीकों से धमकी दी जा रही है।

इंडिगो की इन फ्लाइट्स को मिली धमकी

पिछले करीब एक सप्ताह में 120 से अधिक उड़ानों में बम होने की धमकियां मिली हैं। इंडिगो के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि इंडिगो की 10 उड़ान को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिलने के बाद विमानों से यात्रियों को सुरक्षित उतार दिया गया है। उड़ान संख्या 6E 77 (बेंगलुरु से जेद्दा) को दोहा, 6E 65 (कोझिकोड से जेद्दा) को रियाद और 6E 63 (दिल्ली से जेद्दा) को मदीना की ओर मोड़ दिया गया। बतादें, जेद्दा, रियाद और मदीना सऊदी अरब के शहर हैं और दोहा कतर की राजधानी है।

विमानन कंपनी की ओर से जारी अलग-अलग बयानों के अनुसार, इंडिगो की जिन अन्य उड़ानों को धमकियां मिली हैं, उनमें 

  • 6E 83- दिल्ली से दम्माम
  • 6E 18- इस्तांबुल से मुंबई
  • 6E 12- इस्तांबुल से दिल्ली
  • 6E 164- मंगलुरु से मुंबई
  • 6E 75- अहमदाबाद से जेद्दा
  • 6E 67- हैदराबाद से जेद्दा 
  • 6E 118- लखनऊ से पुणे शामिल हैं।

इसके बाद दोपहर 03:15 बजे 13 फ्लाइट्स को धमकी दी गई है।

  • AI 101
  • AI 103 
  • AI 105
  • AI 111
  • AI 119
  • AI 121
  • AI 127
  • AI 129
  • AI 137
  • AI 143
  • AI 149 
  • AI 153
  • AI 155

एअर इंडिया और विस्तारा के प्रवक्ता ने भी बताया कि सोमवार को संचालित उसकी कुछ उड़ानों को सोशल मीडिया के जरिए सुरक्षा संबंधी धमकियां मिलीं। जांच में सामने आया है कि कुल 43 X और सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी गई है।

ये भी पढ़ें: जीशान सिद्दीकी के खिलाफ चुनाव लड़ेगा लॉरेंस बिश्नोई? UBVS के अध्यक्ष ने रिपब्लिक पर किया ये खुलासा

Updated 19:26 IST, October 22nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.