Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:55 IST, April 1st 2024

'मोदी पर जनता को भरोसा, जहां राहुल, वहां नहीं हो सकती है विश्वसनीयता', आचार्य प्रमोद कृष्णम का हमला

Delhi News: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने केजरीवाल को तिहाड़ भेजे जाने को लेकर कहा कि लोकतंत्र में नरेंद्र मोदी से ज्यादा कोई न्यायप्रिय प्रधानमंत्री नहीं हुआ है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
आचार्य प्रमोद कृष्णम और राहुल गांधी | Image: pti

Delhi News: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने केजरीवाल को तिहाड़ भेजे जाने को लेकर कहा कि लोकतंत्र में नरेंद्र मोदी से ज्यादा कोई न्यायप्रिय प्रधानमंत्री नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत में न्यायपालिका है, उसपर भरोसा रखना चाहिए।

आचार्य प्रमोद ने कहा- 'लोग कह रहे हैं केजरीवाल के साथ ज्यादती हो रही है। मुझे भरोसा है, पीएम मोदी, स्वतंत्र न्यायपालिका के रहते किसी पर ज्यादती नहीं होगी। केजरीवाल के साथ इंसाफ होगा। भारत में स्वतंत्र लोकतंत्र है, न्यायपालिका है, हमें न्यायपालिका पर भरोसा रखना चाहिए।

राहुल गांधी पर क्यो बोले आचार्य प्रमोद

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आचार्य प्रमोद ने कहा- 'कांग्रेस आज भारत के टुकड़े करने वालों के साथ खड़ी है। देश की जनता को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है। देश की जनता मोदी की बात पर विश्वास करती है। जहां राहुल गांधी हैं, वहां विश्वसनीयता हो ही नहीं सकती।'

उन्होंने आगे कहा- 'ईवीएम पर दोहरा मापदंड नहीं चलेगा। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे हिमाचल, तेलंगाना और कर्नाटक की अपनी सरकारों से कहें कि वो इस्तीफा दें, जनता में तब ये मैसेज जाएगा कि ये गंभीर हैं। इनका एजेंडा एक ही है मोदी हटाओ। मोदी को गाली देने से, हटाने की बात करने से पीछा नहीं छुटेगा। विपक्ष की विश्वसनीयता खत्म हो गई है। जनता उनपर (विपक्ष) यकीन करने के लिए तैयार नहीं हैं।'

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी बोला हमला

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने अरविंद केजरीवाल मामले कहा- 'पुख्त सबूत हैं, इसलिए केजरीवाल को राहत नहीं मिली, तिहाड़ जेल भेज दिया है। केजरीवाल ने मान लिया घोटाला हुआ है। केजरीवाल  राजनीति में किसी को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं, वो केवल अपने आप को ही देखना चाहते हैं। केजरीवाल चाहते हैं कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज भी शराब घोटाले में फंसे ताकि वो भी इस दायरे में आएं और ये मुख्यमंत्री बनने का सपना ना देख पाएं। वो (केजरीवाल) चाहते हैं दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगे। केजरीवाल को लगता है कि कोई और मुख्यमंत्री बनेगा तो वो पार्टी का मालिक बनकर बैठ जाएगा। उनकी धर्मपत्नी नहीं बन पा रही, क्योंकि उनकी धर्मपत्नी एमएलए नहीं हैं और 6 महीने में चुनाव जीतना जरूरी है।'

ये भी पढ़ेंः कितनों को लपेटेगा विजय नायर? जब केजरीवाल ने आतिशी और सौरभ का नाम लिया तो पत्नी सुनीता भी चौंक गईं!

Updated 17:55 IST, April 1st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.