Published 23:45 IST, September 9th 2024
बहन को पुरुष मित्र से फोन पर बात करते देख युवक ने उसकी हत्या की
उत्तराखंड के हरिद्वार में बहन को अपने पुरुष मित्र से मोबाइल फोन पर बात करते देख भड़के एक युवक ने कथित तौर पर चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी।
- भारत
- 2 min read
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मंगलौर कस्बे में बहन को अपने पुरुष मित्र से मोबाइल फोन पर बात करते देख भड़के एक युवक ने कथित तौर पर चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मंगलौर के पुलिस कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात मोहल्ला मलानपुर में इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक ने खुद ही इस बारे में अपने परिजनों और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा भर कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस समय अमन ने अपनी बहन शाइस्ता उर्फ़ फिजा (24) की हत्या की, उस समय उसकी मां रिश्तेदारी में उत्तर प्रदेश के देवबंद गयी हुई थी।
रात को बिस्तर पर लेटकर शाइस्ता अपने पुरुष मित्र से बात कर रही थी जिसे देखकर अमन भड़क गया। उसके बाद उसने चाकू से गला रेत कर अपनी बहन को मार डाला और इसकी सूचना अपनी मां को दी।
आरोपी अमन को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने कहा कि इस मामले में शिकायत आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Updated 23:45 IST, September 9th 2024