पब्लिश्ड 12:16 IST, June 25th 2024
BIG BREAKING: स्पीकर पर नहीं बनी सहमति,ओम बिरला ने किया नामांकन तो विपक्ष के उम्मीदवार बने के सुरेश
लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी नीत NDA ने सांसद ओम बिरला को उतारा है। बीजेपी सांसद ओम बिरला ने लोकसभा अध्यक्ष पद चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
- भारत
- 3 min read
Lok Sabha Speaker Election: 18वीं लोकसभा अब NDA और INDI अलायंस के बीच नई जंग देखने को तैयार है। इस बार लोकसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाला NDA और विपक्ष का INDI गठबंधन आमने-सामने होगा। 18वीं लोकसभा के लिए अध्यक्ष पद पर आम सहमति नहीं बनी है। लिहाजा अब सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं।
लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी नीत NDA ने सांसद ओम बिरला को उतारा है। बीजेपी सांसद ओम बिरला ने लोकसभा अध्यक्ष पद चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इधर, विपक्ष के INDI गठबंधन ने कांग्रेस सांसद के. सुरेश को अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारा है।
डिप्टी स्पीकर पद को लेकर अड़ा था विपक्ष
लोकसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी लगातार आम सहमति बनाने की कोशिश में लगी थी। बीजेपी ने इसके लिए राजनाथ सिंह के साथ-साथ किरेन रिजिजू को जिम्मेदारी सौंपी थी। दोनों ही नेताओं ने एनडीए में सहयोगी दलों के अलावा विपक्ष के नेताओं से भी बात की। हालांकि विपक्ष ने सहमति के लिए अपनी शर्त को आगे रख दिया था। विपक्ष की तरफ से डिप्टी स्पीकर की मांग उठ रही थी। हालांकि सत्ताधारी बीजेपी डिप्टी स्पीकर पद विपक्ष को देने को राजी नहीं हुई।
पीयूष गोयल और चिराग ने विपक्ष पर लगाए आरोप
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि पहले उपाध्यक्ष कौन होगा ये तय करें फिर अध्यक्ष के लिए समर्थन मिलेगा, इस प्रकार की राजनीति की हम निंदा करते हैं। स्पीकर किसी सत्तारूढ़ पार्टी या विपक्ष का नहीं होता है वो पूरे सदन का होता है, वैसे ही उपाध्यक्ष भी किसी पार्टी या दल का नहीं होता है पूरे सदन का होता है। किसी विशिष्ट पक्ष का ही उपाध्यक्ष हो ये लोकसभा की किसी परंपरा में नहीं है।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान कहते हैं कि ये किसी पक्ष का चुनाव नहीं होता, स्पीकर का पद पूरे सदन के लिए होता है। आजादी के बाद से मुझे नहीं याद कि इस तरीके से पद को लेकर चुनाव हो। जिस तरीके से विपक्ष की इस बार भूमिका रही है और शर्तों के साथ जिस तरीके से विपक्ष सामने आया है कि डिप्टी स्पीकर का पद पर सहमति करें। हम सब उस पर चर्चा के लिए तैयार थे, पर उसके बावजूद उस पर अड़ना मुझे नहीं लगता कि ये उचित है। चिराग पासवान ने कहा कि फिलहाल जीत सुनिश्चित है, उसमें कहीं कोई शंका की बात नहीं है।
26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव
26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। 27 जून को राष्ट्रपति मुर्मू संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने वाले हैं। 543 सदस्यीय लोकसभा में एनडीए के पास 293 सांसद हैं, जिसे स्पष्ट बहुमत प्राप्त है, जबकि विपक्षी दल इंडिया के पास 234 सांसद हैं।
अपडेटेड 12:41 IST, June 25th 2024