Download the all-new Republic app:

Published 23:04 IST, September 2nd 2024

तेलंगाना में बारिश से संबंधित घटनाओं में महिला वैज्ञानिक समेत 16 लोगों की मौत

तेलंगाना में बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वाले 16 लोगों में एक पिता और उनकी वैज्ञानिक बेटी भी शामिल हैं। राज्य में शनिवार से भारी बारिश हो रही है।

Follow: Google News Icon
×

Share


तेलंगाना में बारिश का कहर | Image: X

तेलंगाना में बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वाले 16 लोगों में एक पिता और उनकी वैज्ञानिक बेटी भी शामिल हैं। राज्य में शनिवार से भारी बारिश हो रही है।

पेशे से वैज्ञानिक एन अश्विनी छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित ‘आईसीएआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस मैनेजमेंट’ के ‘स्कूल ऑफ क्रॉप रेजिस्टेंस सिस्टम रिसर्च’ में कार्यरत थीं।

पुलिस ने बताया कि अश्विनी और उनके पिता एन मोतीलाल की रविवार तड़के उस वक्त मौत हो गई, जब यात्रा के दौरान उनकी कार महबूबाबाद जिले के मारिपेडा मंडल में पानी की तेज धार में बह गई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि महिला वैज्ञानिक का शव रविवार को बरामद किया गया और बाद में उनके पिता का शव भी बरामद कर लिया गया।

पुलिस ने कहा कि वे रायपुर जाने के लिए कार से हैदराबाद हवाई अड्डा जा रहे थे। पुलिस ने वाहन को भी बरामद कर लिया है। महिला वैज्ञानिक के पिता तेलंगाना के खम्मम जिले के निवासी थे।

तेलंगाना में मूसलाधार बारिश से संबंधित विभिन्न घटनाओं में कम से कम 16 लोगों की जान चली गई। राज्य सरकार ने सोमवार को प्रारंभिक अनुमान के आधार पर 5,000 करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान लगाया है और केंद्र से 2,000 करोड़ रुपये की तत्काल सहायता मांगी है।

Updated 23:04 IST, September 2nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.