पब्लिश्ड 11:01 IST, August 24th 2024
शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट को कहा अलविदा, IPL खेलेंगे या नहीं? जानें जवाब
टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
- फोटो गैलरीज
- 3 min read
1/7: टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 'गब्बर' के नाम से मशहूर धवन ने सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से इसकी जानकारी दी। / Image: X
2/7: शिखर धवन ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि कहते हैं ना कि कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी है। बस मैं भी ऐसे ही करने जा रहा हूं। / Image: BCCI
3/7: शिखर धवन ने रिटायरमेंट की घोषणा कर अपने फैंस का दिल तोड़ दिया। हालांकि इसको लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है कि वो अगले साल आईपीएल में खेलेंगे या नहीं। / Image: BCCI/IPL
4/7: शिखर धवन आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के कप्तान थे। शुरुआती कुछ मैच खेलने के बाद वो चोट के चलते टीम से बाहर हो गए थे और उसके बाद पूरे सीजन नहीं खेले। उनकी जगह इंग्लैंड के सैम करन ने कप्तानी की। / Image: BCCI/IPL
5/7: शिखर धवन ने वीडियो जारी कर ये तो साफ-साफ कहा कि वो अंतरराष्ट्रीय और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, लेकिन वीडियो में उन्होंने कभी भी आईपीएल का जिक्र नहीं किया। / Image: AP
6/7: ऐसे में इस बात की संभावना है कि शिखर धवन आईपीएल के अगले सीजन में खेल सकते हैं। हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब किंग्स उन्हें रिटेन करती है या नहीं। / Image: X/screengrab
7/7: शिखर धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन हैं। आईपीएल में उन्होंने 222 मैचों में 35.07 की औसत से 6,768 रन बनाए हैं। / Image: instagram
अपडेटेड 11:01 IST, August 24th 2024