Published 13:59 IST, July 21st 2024
पेरिस ओलंपिक में कब शुरू होंगे भारत के मुकाबले, किस चैनल पर और फ्री में कहां देखें?
भारतीय खिलाड़ी 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच पेरिस ओलंपिक में अपना दम दिखाएंगे। भारत की झोली में पहला मेडल 27 जुलाई को आ सकता है।
- फोटो गैलरीज
- 1 min read
1/5: खेलों के महाकुंभ का आगाज होने जा रहा है। फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक ओलंपिक 2024 का आयोजन होगा। भारत के 117 एथलीट मेगा इवेंट में हिस्सा लेंगे। / Image: X
2/5: टोक्यो ओलंपिक में भारत की झोली में एक गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज सहित कुल 7 मेडल आई थी। करोड़ों भारतीय फैंस ये उम्मीद कर रहे हैं कि पेरिस में ये आंकड़ा दहाई में पहुंच जाएगी। / Image: X/@narendramodi
3/5: भारतीय खिलाड़ी 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच पेरिस ओलंपिक में अपना दम दिखाएंगे। भारत की झोली में पहला मेडल 27 जुलाई को आ सकता है। 10 मीटर शूटिंग इवेंट में मेडल जीतने का मौका रहेगा। / Image: X
4/5: पेरिस ओलंपिक में मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे शुरू होंगे और रात 2:30 बजे समाप्त होंगे। / Image: PTI
5/5: भारत में पेरिस ओलंपिक 2024 का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर होगा। डिजिटल प्लेटफॉर्म और फ्री में देखने के लिए जियो सिनेमा ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। / Image: PTI
Updated 13:59 IST, July 21st 2024