Published 21:59 IST, August 16th 2024
मेडल की लड़ाई हारीं विनेश फोगाट, 17 अगस्त को लौटेंगी भारत, देश की बेटी का होगा भव्य स्वागत
पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल मुकाबले से डिस्क्वालिफाई हुई विनेश फोगाट 17 अगस्त को भारत लौटने वाली हैं।
- फोटो गैलरीज
- 1 min read
1/6: भारत में विनेश के स्वागत की तैयारी जोरों-शोरों पर है। भारतीय रेसलर विनेश फोगाट 17 अगस्त को सुबह 10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट आएंगी जहां उनका ग्रैंड वेलकम किया जाएगा। / Image: AP
2/6: इसके बाद विनेश फोगाट अपने घर के लिए निकलेंगी, इस दौरान वह रोड शो भी करेंगी। पेरिस ओलंपिक 2024 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। / Image: AP
3/6: मेडल पक्का करने के बाद विनेश फोगाट को फाइनल मैच से पहले ज्यादा वजन के चलते डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने CAS में सिल्वर मेडल की अपील की जिसे खारिज कर दिया गया। / Image: Instagram
4/6: विनेश 17 अगस्त को खाली हाथ भारत लौटेंगी। उनके स्वदेश वापसी की सूचना पहलवान बजरंग पूनिया ने एक्स के जरिए शेयर की थी। हरियाणा सरकार भी विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन करेगी। / Image: PTI/AP
5/6: हरियाणा सरकार ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 6 करोड़, सिल्वर जीतने वाले को 4 करोड़ रुपए और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले को 2.5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। / Image: ANI
6/6: विनेश फोगाट ने इन खेलों में सिल्वर मेडल तो पक्का कर लिया था। ऐसे में सरकार विनेश फोगाट को 4 करोड़ रुपए देगी। / Image: AP
Updated 21:59 IST, August 16th 2024