Published 19:57 IST, July 4th 2024
बस कुछ पलों का इंतजार, मुंबई एयरपोर्ट से मरीन ड्राइव तक... तस्वीरों में देखें टीम इंडिया का सफर
4 जुलाई भारतीय फैंस का इंतजार खत्म हुआ। 29 जून की रात जब टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीता तो लगा बस जल्द ही खिलाड़ी अपने देश आए और उनको भव्य स्वागत दिया जाए।
- फोटो गैलरीज
- 2 min read
1/8: लेकिन बारबाडोस के मौसम को भारतीय फैंस की ये तमन्ना कुछ रास नहीं आई। एक दिन का इंतजार 4 दिन में बदल गया। पूरे चार दिन बाद टीम इंडिया गुरुवार, 4 जुलाई को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची। / Image: PTI
2/8: दिल्ली एयरपोर्ट पर टीम इंडिया को ग्रैंड वेलकम दिया गया। किसी ने हार-मालाओं से खिलाड़ियों का स्वागत किया तो किसी ने ढोल-नगाड़े की धुन पर रोहित ब्रिगेड को नाचने पर मजबूर कर दिया। / Image: Republic
3/8: PM Modi से मुलाकात के बाद टीम इंडिया विक्ट्री परेड के लिए मुंबई रवाना हो गई। मुंबई एयरपोर्ट पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का कुछ अलग ही अंदाज में स्वागत हुआ। / Image: X
4/8: टीम इंडिया का प्लेन जैसे ही एयरपोर्ट पहुंचा, उनके प्लेन को वॉटर कैनन सैल्यूट दिया गया। खिलाड़ी प्लेन के अंदर थे, इस दौरान पानी की बौछारें की गईं। / Image: X/@VineetaDwivedi
5/8: टीम इंडिया मुंबई एयरपोर्ट के बाहर निकली और इस दौरान टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या के हाथों में ट्रॉफी दिखी। / Image: X
6/8: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मुंबई एयरपोर्ट पर अपने सामान के साथ दिखे। मरीन ड्राइव पर कुछ देर बाद विक्ट्री परेड शुरू होने वाली है जहां फैंस का हुजूम देखने को मिल रहा है। / Image: X
7/8: मुंबई के मरीन ड्राइव पर भारी संख्या में प्रशंसक भारतीय टीम का इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान प्रशंसकों में गजब का उत्साह दिख रहा है और लोग टीम के समर्थन में नारे लगा रहे हैं। / Image: X/ ICC
8/8: भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक वानखेड़े स्टेडियम के बाहर भारी संख्या में मौजूद हैं और खुशी से झूम रहे हैं। ये फैंस भारतीय टीम के सदस्यों का इंतजार कर रहे हैं। / Image: ICC
Updated 20:03 IST, July 4th 2024