पब्लिश्ड 13:22 IST, January 4th 2025
साल नया लेकिन प्यार पुराना… दुबई से सामने आईं Sania Mirza की ये तस्वीरें मचा रहीं धमाल, किसके साथ आईं नजर?
Sania Mirza: सानिया मिर्जा ने अपने परिवारवालों के साथ नए साल का स्वागत किया। वह इस समय दुबई में हैं और सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने दिन की झलक दिखा रही हैं।
- फोटो गैलरीज
- 1 min read
1/5:
पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव होकर पोस्ट करती हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया।
/ Image: Instagram2/5:
सानिया मिर्जा कभी आइसक्रीम का लुत्फ उठाती नजर आती हैं तो कभी ड्राइविंग करती दिखती हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक के बाद वो सिंगल लाइफ एंजॉय कर रही हैं।
/ Image: instagram3/5:
इसके अलावा, सानिया मिर्जा ने अपने लाडले बेटे इजहान मलिक के साथ भी एक मस्ती भरी फोटो पोस्ट की है जो फैंस को काफी पसंद आ रही है। इस फोटो में इजहान अपनी मां की गोद में बैठ दिखे।
/ Image: instagram4/5:
सानिया मिर्जा ने भले ही टेनिस से रिटायरमेंट ले ली हो लेकिन फिर भी उनके दिल से कोई इस खेल को निकाल नहीं पाएगा। ये उनका पहला प्यार है।
/ Image: Instagram5/5:
सानिया मिर्जा ने टेनिस कोर्ट से भी एक फोटो शेयर की है जो ये दिखाता है कि वो कैसे अभी भी इस गेम को खेलना पसंद करती हैं। बता दें कि सानिया हैदराबाद और दुबई में टेनिस एकेडमी चलाती हैं।
/ Image: instagramअपडेटेड 13:22 IST, January 4th 2025