Search icon
Download the all-new Republic app:
Inzamam ul haq son bride seen without hijab

पब्लिश्ड 12:53 IST, January 25th 2025

बिन हिजाब के दिखीं इंजमाम के बेटे की दुल्हन, कट्टरपंथियों को लगी लाग, देखें निकाह की 5 तस्वीरें

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और महान कप्तान इंजमाम उल हक के बेटे ने निकाह कर ली है। दुल्हन को बिन हिजाब के देखकर कट्टरपंथियों को आग लग रही है।

1/8: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और महान कप्तान इंजमाम उल हक के बेटे ने निकाह कर ली है। इब्तिसाम-उल-हक ने लाहौर में गुपचुप तरीके से शादी की जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। / Image: instagram

2/8: इंजमाम के बेटे की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है जिसमें उनकी दुल्हन बिन हिजाब के नजर आ रही हैं। / Image: instagram

3/8: पूर्व पाक क्रिकेटर इंजमाम की बहु को यूं बिना हिजाब के देखकर कट्टरपंथियों को आग लग गई है। / Image: instagram

4/8: इंजमाम-उल-हक ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की जिसमें वो अपने बेटे और नई बहु के साथ नजर आ रहे हैं। देख सकते हैं कि दुल्हन ने इस दौरान हिजाब नहीं पहना है। / Image: instagram

5/8: इंजमाम की बहु की ये तस्वीरें ज्यादातर लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं, लेकिन पाकिस्तान के कट्टरपंथियों को बिना हिजाब वाली दुल्हन को देखकर आग लग रही है। / Image: instagram

6/8: इंजमाम की बहु अपने पति यानि इब्तिसाम-उल-हक के साथ कुछ रोमांटिक पोज भी देते दिखाई दे रही हैं। शादी के जोड़े में दोनों बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। / Image: instagram

7/8: इंजमाम की तरह उनके बेटे इब्तिसाम-उल-हक भी क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहते हैं। उन्होंने अभी तक लिस्ट ए में 3 मैच खेले हैं और 51 रन बनाए हैं। / Image: instagram

8/8:

इंजमाम-उल-हक की गिनती पाकिस्तान के महान बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने 120 टेस्ट, 378 वनडे और एक T20I मैच खेले हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।

/ Image: AP

अपडेटेड 12:53 IST, January 25th 2025

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: