पब्लिश्ड 12:53 IST, January 25th 2025
बिन हिजाब के दिखीं इंजमाम के बेटे की दुल्हन, कट्टरपंथियों को लगी लाग, देखें निकाह की 5 तस्वीरें
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और महान कप्तान इंजमाम उल हक के बेटे ने निकाह कर ली है। दुल्हन को बिन हिजाब के देखकर कट्टरपंथियों को आग लग रही है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read
1/8: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और महान कप्तान इंजमाम उल हक के बेटे ने निकाह कर ली है। इब्तिसाम-उल-हक ने लाहौर में गुपचुप तरीके से शादी की जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। / Image: instagram
2/8: इंजमाम के बेटे की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है जिसमें उनकी दुल्हन बिन हिजाब के नजर आ रही हैं। / Image: instagram
3/8: पूर्व पाक क्रिकेटर इंजमाम की बहु को यूं बिना हिजाब के देखकर कट्टरपंथियों को आग लग गई है। / Image: instagram
4/8: इंजमाम-उल-हक ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की जिसमें वो अपने बेटे और नई बहु के साथ नजर आ रहे हैं। देख सकते हैं कि दुल्हन ने इस दौरान हिजाब नहीं पहना है। / Image: instagram
5/8: इंजमाम की बहु की ये तस्वीरें ज्यादातर लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं, लेकिन पाकिस्तान के कट्टरपंथियों को बिना हिजाब वाली दुल्हन को देखकर आग लग रही है। / Image: instagram
6/8: इंजमाम की बहु अपने पति यानि इब्तिसाम-उल-हक के साथ कुछ रोमांटिक पोज भी देते दिखाई दे रही हैं। शादी के जोड़े में दोनों बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। / Image: instagram
7/8: इंजमाम की तरह उनके बेटे इब्तिसाम-उल-हक भी क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहते हैं। उन्होंने अभी तक लिस्ट ए में 3 मैच खेले हैं और 51 रन बनाए हैं। / Image: instagram
8/8:
इंजमाम-उल-हक की गिनती पाकिस्तान के महान बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने 120 टेस्ट, 378 वनडे और एक T20I मैच खेले हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।
/ Image: APअपडेटेड 12:53 IST, January 25th 2025