पब्लिश्ड 10:27 IST, July 19th 2024
हार्दिक-सानिया से लेकर धवन तक... विदेशियों से दिल लगाना इन खिलाड़ियों पर पड़ा भारी, हुआ तलाक
Divorce: हार्दिक पांड्या और नताशा ने अटकलों के बाद आखिरकार तलाक का ऐलान कर दिया है। हार्दिक से पहले और भी खिलाड़ी अपने विदेशी पार्टनर से अलग हो चुके हैं।
- फोटो गैलरीज
- 1 min read
1/5: हार्दिक पांड्या और नताशा के तलाक की खबरें वायरल हो रही हैं। उनसे पहले सानिया मिर्जा और शिखर धवन भी अपने-अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं। / Image: AP
2/5: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के तलाक की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने 2020 में सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक से शादी रचाई थी। 4 साल बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए। / Image: Instagram
3/5: इस साल की शुरुआत में टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के तलाक की खबर ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी। उन्होंने 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से निकाह किया था। सानिया ने शोएब से खुला लिया है। / Image: instagram
4/5: टीम इंडिया के खिलाड़ी शिखर धवन और आयशा मुखर्जी के तलाक का मामला तो कोर्ट तक गया था। शिखर ने ऑस्ट्रेलिया की आयशा से अक्टूबर 2012 में शादी की थी लेकिन 8 साल बाद दोनों अलग हो गए। / Image: instagram
5/5: पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर मोहसिन खान का दिल भारतीय एक्ट्रेस रीना रॉय पर आ गया था। 1983 में शादी हुई और 7 साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया। दोनों के बीच तालमेल नहीं बैठ पा रहा था। / Image: X
अपडेटेड 10:27 IST, July 19th 2024