Search icon
Download the all-new Republic app:
Hardik Pandya and Natasa Stankovic

Published 21:51 IST, July 19th 2024

नाइट क्लब में हुई पहली मुलाकात, फिर की 3 शादियां और अब हुआ तलाक, ऐसी थी हार्दिक-नताशा की लवस्टोरी

Hardik Natasa Divorce: हार्दिक पांड्या नताशा स्टेनकोविक के तलाक की खबर सामने आते ही फैंस को गहरा धक्का लगा। हालांकि इस बात की आशंका कई दिनों से जताई जा रही थी।

1/6: हार्दिक और नताशा की शादी को भले चार साल हो गए थे लेकिन इस कपल की पहली मुलाकात 2018 में एक नाइट क्लब में हुई थी। ये दोनों कॉमन फ्रेंड्स के जरिए एक-दूसरे से मिले थे। / Image: Instagram

2/6: इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से बातचीत शुरु की और कुछ समय बाद एक-दूसरे को डेट करने लगे। साल 2020 के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2020 को इस कपल ने सगाई की घोषणा कर दी। / Image: Instagram

3/6: इसके बाद हार्दिक ने एक निजी कार्यक्रम में नताशा के साथ शादी कर ली। 2020 के जुलाई में ही हार्दिक ने बताया कि वह पिता बनने वाले हैं। दोनों का फिलहाल एक बेटा है, जिसका नाम अगस्त्य है। / Image: Instagram

4/6: लॉकडाउन के दौरान शादी करने की वजह से हार्दिक और नताशा की शादी बेहद सरल थी लेकिन इस कपल को शायद ये मंजूर नहीं था। हार्दिक और नताशा ने एक बार फिर से शादी करने का फैसला किया। / Image: Instagram

5/6: 14 फरवरी 2023 को इस कपल ने फिर से हिंदू और ईसाई रीति-रिवाज के साथ शादी रचाई। इस तरह से इस कपल ने एक बार नहीं दो बार नहीं बल्कि तीन बार शादी की। / Image: Instagram

6/6: नाइट क्लब में मिलने से लेकर तीन बार शादी और चार साल की शादी के बाद भी ये रिश्ता इतना मजबूत नहीं रहा कि जीवन भर एक-दूसरे का साथ दे सके। 18 जुलाई 2024 को इस कपल ने अलग होने की सूचना दी। / Image: Instagram

Updated 21:51 IST, July 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.