Published 21:00 IST, September 25th 2024
'हनीट्रैप, फ्लर्ट सब जायज बस संबंध बनाने की सीमा...', मोसाद फीमेल एंजेट का काम बेहद खतरनाक
दुनिया भर में अपने दुश्मनों को खोजकर मौत के घाट उतारने वाली दुनिया की सबसे घातक खुफिया एजेंसियों में से एक मोसाद के काम करने का अलग ही तरीका है।
- फोटो गैलरीज
- 2 min read
1/8: दुनिया भर में अपने दुश्मनों को खोजकर मौत के घाट उतारने वाली दुनिया की सबसे घातक खुफिया एजेंसियों में से एक मोसाद के काम करने का अलग ही तरीका है। / Image: AI Generated
2/8: मोसाद में मेल एजेंट के साथ ही फीमेल एजेंट भी शामिल होती हैं, ये लेडी ब्रिगेड 'ब्यूटी विद ब्रेन' का ऐसा सटीक मेल होती हैं जो किसी भी मुश्किल काम को अपनी सूझबूझ के साथ पूरा करने का माद्दा रखती हैं। / Image: AI Generated
3/8: टाइम्स ऑफ इजरायल की एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, मोसाद की फीमल एजेंट ऊंचे पदों से लेकर जासूसी तक के सभी काम करने में एक्सपर्ट होती हैं। लेकिन इन महिला जासूसों के लिए भी कुछ सीमाएं होती हैं। / Image: AI Generated
4/8: मोसाद की महिला एजेंटों के लिए, जीवन एक जासूसी फिल्म की तरह होता है हालांकि हमेशा उतना आकर्षक नहीं। उनकी दुनिया साजिशों और खतरों के बीच घूमती रहती है और ये सब देश के लिए होता है। / Image: AI Generated
5/8: मोसाद के लिए काम करने वाली महिला एजेंट ने अपने मिशन को पूरा करने के लिए किस हद तक जा सकती हैं। चाहे मिशन कितना भी महत्वपूर्ण क्यों न हो, उन्होंने स्पष्ट किया कि कुछ हदें हैं, जिस तक वे नहीं जाएंगी। / Image: AI Generated
6/8: महिला एजेंट ने बताया कि प्रतिबंधित क्षेत्रों में पुरुष को अंदर जाने की अनुमति मिलने की संभावना कम होती है लेकिन इस काम में एक मुस्कुराती हुई महिला के सफल होने की संभावना ज्यादा होती है। / Image: AI Generated
7/8: मोसाद की महिला एजेंट ने बताया कि हम अपने मिशन को पूरा करने के लिए अपने स्त्रीत्व का इस्तेमाल करती हैं, क्योंकि मिशन को पूरा करने के लिए कोई भी तरीका जायज है। / Image: AI Generated
8/8: मिशन को आगे बढ़ाने के लिए किसी के साथ सोना है, तो मोसाद में कोई भी हमें ऐसा करने की अनुमति नहीं देगा। हम फ्लर्ट करते हैं, लेकिन सेक्स करने पर मनाही होती है। / Image: AI Generated
Updated 21:00 IST, September 25th 2024