Search icon
Download the all-new Republic app:
Covishield Vaccine Side Effect News

Published 16:46 IST, April 30th 2024

कोरोना वैक्सीन Covishield के साइड इफेक्ट को कंपनी ने स्वीकारा, आपने कौन सी लगवाई थी? ऐसे करें चेक

यूके हाई कोर्ट को सौंपे गए कानूनी दस्तावेजों में एस्ट्राजेनेका ने माना कि उसका टीका बहुत ही दुर्लभ मामलों में TTS का कारण बन सकता है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Sagar Singh

1/7: कोरोना महामारी के उस दौर को भूल पाना मुश्किल है, जब मरीजों को भर्ती करने के लिए अस्पताल और सांस लेने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर कम पड़ गए थे। खौफ का ऐसा माहौल था कि लोग अपने घरों में बंद थे। / Image: PTi

2/7: कोरोना की वजह से भारत में लाखों लोगों ने अपनी जान गवाई और करोड़ों लोगों ने कोरोना से जंग जीती। लोगों ने राहत की सांस उस वक्त ली, जब कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन आई। / Image: Shutterstock

3/7: अब कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने पहली बार अदालती दस्तावेजों में स्वीकार किया है कि इससे TTS जैसे दुर्लभ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। जिसमें ब्लड क्लॉटिंग जैसी चीजें शामिल हैं। / Image: PTI

4/7: थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) शरीर में खून के थक्के और कम प्लेटलेट काउंट का कारण बनती है। कोविशील्ड के इस खुलासे के बाद वैक्सीन लेने वाले लोगों के मन में घबराहट होनी शुरू हो गई है। / Image: Shutterstock

5/7: भारत में कोविशील्ड समेत लोगों ने कई वैक्सीन लगवाई थी। अब लोग जानना चाहते हैं कि उन्होंने कौन सी वैक्सीन लगवाई थी। अगर आप भी अपनी वैक्सीन का नाम भूल गए हैं, तो आप घर बैठे इसे चेक कर सकते हैं। / Image: Republic Digital

6/7: आपको कौनसी वैक्सीन लगी है, उसका नाम और स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले selfregistration.cowin.gov.in पर जाना होगा। यहां अपने मोबाइल नंबर से लॉगइन करना होगा। / Image: selfregistration.cowin.gov.in

7/7: OTP डालने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। बस इतना करने से आपके वैक्सीनेशन की सारी जानकारी आपने सामने होगी। आपको पता चल जाएगा कि आपने कौन सी वैक्सीन लगाई थी। / Image: Unsplash

Updated 16:51 IST, April 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.