Download the all-new Republic app:
devi durga

Published 23:30 IST, October 5th 2024

Shardiya Navratri: नवरात्रि में चाहिए मां दुर्गा के नौ रूपों का आशीर्वाद? घर ले आएं ये चीजें

Navratri का समय बहुत ही पवित्र माना जाता है। अगर इस दौरान कुछ चीजों को घर ले आया जाए तो वह आपके घर में खुशियों को भरने का काम करती है।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share

1/8: Navratri Me Ghar Kya Laye: अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। इन दिनों नवरात्रि का पवित्र पर्व चल रहा है। / Image: freepik

2/8: नवरात्रि के पावन पर्व के दौरान भक्त देवी दुर्गा को मनाने के लिए उनकी विधिवत पूजा-अर्चना करने के साथ-साथ नौ दिनों का व्रत भी रखते हैं। / Image: freepik

Advertisement

3/8: ऐसे में अगर आप मां की विशेष कृपा पाना चाहते हैं, तो नवरात्रि के दौरान कुछ चीजों को खरीद कर घर जरूर लाएं। तो चलिए जानते हैं वो कौन सी चीजें हैं जिसे इस पावन अवसर पर घर लाना चाहिए। / Image: freepik

4/8: नवरात्रि में अगर आप पूजा करने के लिए मां दुर्गा की मूर्ति खरीदकर लाते हैं, तो इससे मां भगवती की कृपा से आपके कार्य सफल होने लगते हैं और जीवन सुखमय होता है। / Image: freepik

Advertisement

5/8: कहते है मां दुर्गा के चरण जिस घर में पड़ जाए वहां रहने वालों की किस्मत बदल जाती है। ऐसे में नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के पद चिह्नों को घर लेकर आएं और उनका विधिपूर्वक पूजन करें। / Image: Freepik

6/8: नवरात्रि के दिनों में अगर कोई व्यक्ति अपने घर में मां भगवती के बीसा यंत्र को लाता है, तो इससे मां काली, सरस्वती और मां महालक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उस घर में वास करने लगती हैं। / Image: shutterstock

Advertisement

7/8: नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना या कलश स्थापना की जाती है। ऐसे में इन दिनों में कलश लाया जा सकता है। यह मिट्टी, चांदी, सोना, पीतल और तांबे का हो सकता है। / Image: freepik

8/8: नवरात्रि में पूजा के समय मातारानी को प्रसन्न करने के लिए चुनरी या साड़ी चढ़ाई जाती है। ऐसे में इस बार आप नवरात्रि पर लाल, पीला या फिर गुलाबी चुनरी या साड़ी खरीद सकते हैं। / Image: social media

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

23:30 IST, October 5th 2024