Search icon
Download the all-new Republic app:
Ratan Tata Love Story

Published 01:06 IST, October 10th 2024

भारत-चीन युद्ध बना रतन टाटा के प्यार का दुश्मन, अधूरी रही प्रेम कहानी, कभी नहीं की शादी

भारत में बुधवार रात उस वक्त शोक की लहर फैल गई जब भारत के प्रसिद्ध बिजनेस टाइकून रतन टाटा का ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया।

1/9: रतन टाटा सिर्फ एक उद्योगपति नहीं थे, बल्कि वे भारतीय उद्योग के एक ऐसे स्तंभ थे जिन्होंने टाटा समूह को वैश्विक पहचान दिलाई। रतन टाटा के निधन पर विश्व जगत की हस्तियां शोक जाहिर कर रही हैं। / Image: X

2/9: रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को मुंबई में हुआ था। उनका पालन-पोषण एक विशेष उद्योगपति परिवार में हुआ था, जो टाटा समूह की विरासत का हिस्सा था। / Image: X

3/9: ये तो हुई रतन टाटा के करियर की बात पर क्या आप जानते हैं रतन टाटा ने आखिरी वक्त तक शादी नहीं की। वे जीवन भर अविवाहित रहे। ऐसा नहीं है कि उन्हें कभी किसी से प्यार नहीं हुआ। / Image: X

4/9:

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने एक इंटरव्यू में खुद अपनी लव लाइफ के बारे में बताते हुए कहा था कि उनकी जिंदगी में प्यार ने एक नहीं बल्कि चार बार दस्तक दी थी। 

/ Image: Ratan Tata/X

5/9: रतन टाटा ने इंटरव्यू में कहा था कि, 'अगर आप पूछें कि क्या मैंने कभी दिल लगाया था, तो आपको बता दूं कि मैं चार बार शादी करने के लिए गंभीर हुआ और हर बार किसी न किसी डर से पीछे हट गया। / Image: X

6/9: अपने प्यार के दिनों के बारे में टाटा ने कहा, जब मैं अमेरिका में काम कर रहा था, तो शायद मैं प्यार को लेकर सबसे ज्यादा सीरियस हो गया था और हम केवल इसलिए शादी नहीं कर सके, क्योंकि मैं वापस भारत आ गया।' / Image: x

7/9: आपको बता दें कि इसी दौरान रतन टाटा की दादी की तबीयत बिगड़ गई और वे भारत लौट आए। उन्होंने सोचा था कि उनकी प्रेमिका भी जल्द भारत आ जाएगी और वे यहां शादी कर लेंगे। / Image: x

8/9: लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था और तभी भारत-चीन के बीच 1962 का युद्ध छिड़ गया। उनकी प्रेमिका के परिवार ने भारत आने से मना कर दिया। इस तरह, उनकी प्रेम कहानी कभी पूरी नहीं हो सकी। / Image: x

9/9: इसके बाद फिर कभी रतन टाटा ने शादी के बारे में नहीं सोचा और पूरा फोकस भारत में Tata Group के कारोबार को आगे बढ़ाने पर किया। / Image: x

Updated 06:49 IST, October 10th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.