पब्लिश्ड 13:46 IST, August 12th 2024
Lahore 1947: सनी देओल ने 70 दिन बाद पूरी की शूटिंग, गदर की तरह इसमें भी होगा एक बड़ा ट्रेन सीक्वेंस
Sunny Deol: सनी देओल ने पिछले साल 'गदर 2' के साथ धमाकेदार कमबैक किया था। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'लाहौर 1947' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
- फोटो गैलरीज
- 1 min read
1/5: सनी देओल के फैंस उनके अगले बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट ‘लाहौर 1947’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब मेकर्स ने फिल्म से जुड़ा एक अपडेट शेयर किया है जिसे सुन फैंस खुश हो जाएंगे। / Image: Instagram
2/5: राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लाहौर 1947’ की शूटिंग 70 दिनों के इंटेंस शेड्यूल के बाद पूरी हो गई है। उन्होंने इस बीच कोई ब्रेक नहीं लिया था। / Image: Instagram
3/5: पिछले साल आमिर खान ने ऐलान किया था कि वो अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत बनने वाली फिल्म ‘लाहौर 1947’ में सनी देओल को साइन कर चुके हैं। / Image: X
4/5: रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के लिए कई भीड़भाड़ वाले सीन्स भी शूट किए गए हैं। शूटिंग एक बड़े ट्रेन सीक्वेंस के साथ पूरी हुई जिसे मेकर्स ने विभाजन युग की फिल्म का अबतक का सबसे महान सीन बताया है। / Image: Social Media
5/5: ‘लाहौर 1947’ में सनी देओल के अलावा प्रीति जिंटा और करण देओल भी नजर आएंगे। फिल्म में जावेद का किरदार करण निभाते नजर आएंगे। / Image: instagram
अपडेटेड 13:48 IST, August 12th 2024