दुनियाभर के क्रिकेट फैंस बेसब्री से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का इंतजार कर रहे हैं। 19 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में वर्ल्ड की टॉप-8 टीमें हिस्सा लेंगी।
Source: PTI
मेगा इवेंट के आगाज से पहले आइए नजर डालते हैं उन टॉप-5 बल्लेबाजों पर, जिन्होंने ICC चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।
Source: X/@therealpcb
इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड। दिग्गज इंग्लिश ऑलराउंडर ने अपने करियर में 11 चैंपियंस ट्रॉफी मैच खेले और 11 छक्के जड़े।
Source: ap
नंबर- 4 पर हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर शेन वॉटसन, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में 15 पारियों में 12 छक्के लगाए।
Source: ap
नंबर- 3 पर हैं इंग्लैंड को पहली बार वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान इयोन मॉर्गन। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 14 छक्के ठोके।
Source: ap
नंबर-2 पर हैं वेस्ट इंडीज के पूर्व स्टार ओपनर क्रिस गेल। 'यूनिवर्स बॉस' ने अपने करियर में कुल 17 चैंपियंस ट्रॉफी मैचों में हिस्सा लिया और 15 सिक्स जड़े।
Source: PTI
इस स्पेशल लिस्ट में टॉप पर हैं भारत के पूर्व महान बल्लेबाज और कप्तान सौरव गांगुली। दादा ने 13 चैंपियंस ट्रॉफी मैच में हिस्सा लिया और 11 पारियों में कुल 17 छक्के जड़े।
Source: X
इस लिस्ट में छठे स्थान पर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक सिर्फ 3 पारियां खेली है और 10 छक्के लगा चुके हैं।
Source: AP