Published 12:20 IST, November 9th 2024
ना श्रद्धा, ना तृप्ति... Pushpa 2 में इस एक्ट्रेस का होगा आइटम सॉन्ग, अल्लू अर्जुन संग फोटो लीक
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा द रूल’ की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहले पार्ट की तरह, सीक्वल में भी एक स्पेशल आइटम सॉन्ग होने वाला है।
- फोटो गैलरीज
- 2 min read
1/6:
‘पुष्पा द राइज’ 2021 में रिलीज हुई थी जिसने आते ही दुनियाभर में धमाका मचा दिया। अब इसका सीक्वल आ रहा है ‘पुष्पा द रूल’ जो आखिरकार इस साल 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रहा है।
/ Image: youtube2/6:
‘पुष्पा’ में सामंथा रुथ प्रभु ने ‘ऊ अंटावा’ पर अपने डांस मूव्स से डांस फ्लॉर पर आग लगा दी थी। अब फैंस ये जानने के लिए बेताब हो रहे हैं कि आखिर सीक्वल में कौन आइटम नंबर कर रहा है।
/ Image: X3/6: शुरुआत में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और तृप्ति डिमरी का नाम आ रहा था लेकिन अब सेट से एक फोटो लीक हो गई है जिससे साफ हो गया कि कौन ये स्पेशल सॉन्ग कर रहा है। / Image: X
4/6:
ये फोटो आग की तरह वायरल हो रही है जिसमें एक्ट्रेस श्रीलीला को अल्लू अर्जुन के साथ डांस करते देखा जा सकता है। अब ये कंफर्म हो गया है कि श्रीलीला ही ‘पुष्पा 2’ में आइटम सॉन्ग कर रही हैं।
/ Image: Sreeleela/Instagram5/6:
वायरल फोटो में श्रीलीला ब्लैक ब्लाउज और स्कर्ट में सिजलिंग लग रही थीं। वहीं, दूसरी तरफ अल्लू अर्जुन ऑरेंज आउटफिट में डांस स्टेप करते नजर आ रहे हैं। गाने का सेट भी दिख रहा है।
/ Image: X6/6:
रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलीला और अल्लू अर्जुन ने आइटम नंबर को हैदराबाद में एक स्टूडियो में बनाए गए स्पेशल सेट पर शूट किया है। संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है।
/ Image: ANIUpdated 12:20 IST, November 9th 2024