Published 21:41 IST, September 25th 2024
हमारी जैसी लाइफ चल रही… क्या शादी के 3 साल बाद तलाक ले रहीं नेहा कक्कड़? पति का बयान हुआ वायरल
Neha Kakkar: सिंगर रोहनप्रीत सिंह ने आखिरकार नेहा कक्कड़ के साथ अपने तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ दी है। कपल ने दिल्ली में 24 अक्टूबर 2021 को शादी की थी।
- फोटो गैलरीज
- 1 min read
1/5: नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह के तलाक की अफवाहें समय-समय पर उड़ती रही हैं। कपल ने कभी इन खबरों पर रिएक्ट नहीं किया था लेकिन अब रोहनप्रीत ने इनकी आलोचना की है। / Image: Varinder Chawla
2/5: रोहनप्रीत ने इंस्टैंट बॉलीवुड से बातचीत में इन अफवाहों का खंडन कर दिया। उन्होंने कहा कि “अफवाहें तो अफवाहें होती हैं, ये सच थोड़ी है। वो बस बनाई बातें हैं। कल कोई कुछ कहेगा, परसो कुछ और”। / Image: instagram
3/5: सिंगर ने कहा कि ऐसी अफवाहों से आपके निजी रिश्तों पर असर नहीं पड़ना चाहिए। लोगों का काम है, उनको ये सब करके मजा आ रहा है तो उन्हें करने दो। हमारी जो लाइफ चल रही है, उसे हम अपने हिसाब से जीते हैं। / Image: instagram
4/5: उन्होंने आगे कहा- “तो दोनों अलग-अलग होनी चाहिए। बात उसी की होती है जिसमें कोई बात होती है। तो बात होती रहनी चाहिए, जिससे पता चलेगा कि आप ग्रो कर रहे हैं”। / Image: instagram
5/5: बता दें कि पहले नेहा ने शादी के तुरंत बाद अपनी प्रेग्नेंसी की झूठी खबर फैलाई थी, जो बाद में उनके गाने के प्रमोशन के लिए निकली। इसके बाद दोनों के बीच तनाव की कई खबरें सामने आने लगी थीं। / Image: instagram
Updated 21:41 IST, September 25th 2024