पब्लिश्ड 12:31 IST, November 26th 2024
IPL ऑक्शन में छाई इस सुपरस्टार एक्ट्रेस की बेटी, फिल्मों से ज्यादा क्रिकेट में दिलचस्पी, कौन है वो?
Jahnavi Mehta: हर साल IPL से कोई ना कोई लड़की वायरल हो जाती है और सोशल मीडिया पर नेशनल क्रश बन जाती है। इस बार, एक्ट्रेस जूही चावला की बेटी वायरल हो रही है।
- फोटो गैलरीज
- 1 min read
1/5:
इस साल IPL का ऑक्शन जेद्दा में हुआ और इस साल KKR की टेबल पर बैठी एक लड़की ने लोगों का ध्यान खींच लिया है। बता दें कि ये लड़की कोई और नहीं, बल्कि जूही चावला की बेटी है।
/ Image: X2/5:
सोशल मीडिया पर जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता की तस्वीरें धमाल मचा रही हैं। उन्हें हाल ही में IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में देखा गया था जहां उन्होंने KKR की तरफ से बोली लगाई।
/ Image: X3/5:
जाह्नवी मेहता 2018 से ही लगातार IPL के ऑक्शन में जा रही हैं जब वो केवल 17 साल की थीं। जूही ने खुलासा किया था कि कैसे उनकी बेटी को एक्टिंग से ज्यादा क्रिकेट में दिलचस्पी है।
/ Image: X4/5:
जाह्नवी मेहता का जन्म 21 फरवरी 2001 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने धीरूभाई अंबानी स्कूल से पढ़ाई की और फिर ग्रेजुएशन के लिए न्यूयॉर्क चली गईं और कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की।
/ Image: instagram5/5:
सोशल मीडिया पर लोग जाह्नवी मेहता को ब्यूटी विद ब्रेन बता रहे हैं। बीते कुछ सालों से KKR के खिलाड़ियों को चुनने में वो अहम भूमिका निभा रही हैं। लोग उनकी खूबसूरती पर दिल हार बैठे हैं।
/ Image: instagramअपडेटेड 12:31 IST, November 26th 2024