Search icon
Download the all-new Republic app:
Monali Thakur

Published 21:56 IST, May 19th 2024

'मुझे पंख देती रही और खुद उड़ गई...' मां के निधन पर टूट के बिखरीं मोनाली ठाकुर, लिखा भावुक नोट

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित गायिका मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) की मां मिनाती ठाकुर का निधन हो गया है। जिसके बाद सिंगर ने इमोशनल नोट शेयर किया है।

1/5: राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुकीं सिंगर मोनाली ठाकुर की मां मिनाती ठाकुर का बीते शुक्रवार को निधन हो गया है। / Image: instagram

2/5: मोह मोह के धागे, सवार लूं जैसे गानों से अपनी अलग पहचान बनाने वाली मोनाली ठाकुर मां की मौत से पूरी तरह से टूट गई हैं। उन्होंने मां के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है और नोट भी लिखा है। / Image: instagram

3/5: मोनाली ने मां के साथ तस्वीरों को साझा करते हुए एक भावुक नोट भी लिखा है, 'जो मुझे पंख देती रही, वह आखिरकार उड़ गई.. आमार मां.. .. / Image: instagram

4/5: सिंगर ने आगे लिखा बाबा और दाइची निश्चित रूप से आपका स्वागत करने के लिए इंतजार कर रहे हैं.. जब मेरा समय आएगा तो मैं शामिल हो जाऊंगी लेकिन अभी के लिए.. मेरा प्यार..।' / Image: instagram

5/5: बता दें कि मोनाली ने 2020 में अपने पिता और सिंगर-एक्टर शक्ति ठाकुर को खो दिया था। वहीं अब उनकी मां भी इस दुनिया को अलविदा कह गईं। / Image: instagram

Updated 21:56 IST, May 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.