Published 13:05 IST, July 6th 2024
सोने से बुनी शेरवानी, क्रिस्टल से सजा लहंगा… संगीत पर ऐसा था अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट का लुक
Anant Ambani-Radhika Merchant Sangeet: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत नाइट 5 जुलाई को धूमधड़ाके के साथ खत्म हुई। कपल ने स्पेशल डिजाइनर आउटफिट पहने थे।
- फोटो गैलरीज
- 1 min read
1/5: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लेंगे। उससे पहले 5 जुलाई को अंबानी परिवार ने संगीत का आयोजन किया था। / Image: instagram
2/5: अनंत और राधिका ने संगीत में अबू जानी और संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किए गए कस्टम ड्रेस पहने थे जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। / Image: Varinder Chawla
3/5: अनंत ने ब्लू बेस पर हेवी गोल्डन वर्क वाला सूट पहना था। उनके कुर्ते पर असली सोने से बने धागों का इस्तेमाल हुआ था। इस पर गोल्ड जरी और सीक्विन से कड़ाई की गई थी। / Image: Varinder Chawla
4/5: वहीं राधिका गोल्डन कलर के लहंगे में दिखीं। उनके ऑफ शोल्डर टॉप वाले लहंगे में असली स्वारोवस्की क्रिस्टल लगे हुए थे। कपल देखने में काफी रॉयल लग रहा था। / Image: instagram
5/5: फैशन स्टाइलिस्ट रिया कपूर द्वारा स्टाइल किया गया ड्रेस एक झूमर से प्रेरित था और इसमें पेस्टल रंगों की सीरीज भी देखी जा सकती है। / Image: instagram
Updated 13:05 IST, July 6th 2024