Published 12:19 IST, October 28th 2024
हैदराबाद के राजघराने से हैं अदिति, 21 की उम्र में की पहली शादी, तलाक के बाद थामा इस एक्टर का हाथ
Aditi Rao Hydari: अदिति राव हैदरी 28 अक्टूबर को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में बताएंगे।
- फोटो गैलरीज
- 2 min read
1/7:
अदिति राव हैदरी आज 38 साल की हो गई हैं। अपने फिल्मी किरदारों की तरह रियल लाइफ में भी अदिति हैदराबाद के शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
/ Image: aditiraohydari/instagram2/7:
अदिति के परदादा अकबर हैदरी 1869 से 1941 तक हैदराबाद रियासत के प्रधानमंत्री थे। उनके पिता एहसान हैदरी इंजीनियर और मां विद्या राव सिंगर थीं। फिल्ममेकर किरण राव उनकी ममेरी बहन हैं।
/ Image: X3/7:
अदिति के नाना जे.रामेश्वर राव भी हैदराबाद की रियासत वानापर्थी के राजा थे। वह वानापर्थी के अंतिम शासक राजा थे और उन्होंने हैदराबाद के निजाम के शाही दरबार में अहम भूमिका निभाई थी।
/ Image: aditiraohydari/Instagram4/7: अदिति ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही 2009 में शादी कर ली थी। 21 साल की उम्र में उन्होंने एक्टर सत्यदीप मिश्रा संग सात फेरे लिए थे लेकिन 2013 में उनका तलाक हो गया। / Image: X
5/7:
फिर ‘बिब्बोजान’ की जिंदगी में प्यार ने दोबारा दस्तक दी और इसी साल सितंबर में उन्होंने साउथ एक्टर सिद्धार्थ संग दूसरी बार शादी कर ली। शादी तेलंगाना के 400 साल पुराने एक मंदिर में हुई थी।
/ Image: Instagram6/7: अदिति राव हैदरी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2006 की तमिल फिल्म ‘श्रृंगारम’ से की थी जिसमें उन्होंने एक वेश्या की भूमिका निभाई थी। / Image: X
7/7:
अदिति कई भाषाएं बोल सकती हैं जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं। इसके अलावा, वो एक ट्रेन्ड क्लासिकल डांसर हैं और भरतनाट्यम में माहिर हैं।
/ Image: Aditi Rao Hydari/InstagramUpdated 12:19 IST, October 28th 2024