Download the all-new Republic app:

Published 13:04 IST, December 5th 2024

कपिल के शो में रेखा ने लगाए चार चांद, ‘बिग बी’ संग दिखाई केमिस्ट्री, फैंस को दिया सरप्राइज

दिग्गज अभिनेत्री रेखा जल्द ही 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नजर आने वाली है। वह इस शो में अपने फैंस को पुरानी यादों की सैर पर ले जाएंगी।

Follow: Google News Icon
×

Share


अमिताभ बच्चन और रेखा | Image: instagram

दिग्गज अभिनेत्री रेखा जल्द ही 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नजर आने वाली है। वह इस शो में अपने फैंस को पुरानी यादों की सैर पर ले जाएंगी।

अमिताभ बच्चन की भूमिका निभाने वाले कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के साथ डांस करते हुए रेखा ने फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' की सदाबहार केमिस्ट्री को “द ग्रेट इंडियन कपिल शो” पर फिर से जीवंत कर दिया।

नेटफ्लिक्स ने आने वाले एपिसोड के लिए एक नया प्रोमो जारी किया है। इस शो में कृष्णा अमिताभ के 'मुकद्दर का सिकंदर' वाले आइकॉनिक लुक में दिखाई देंगे। इसमें वह रेखा के साथ 'सलाम-ए-इश्क' का जादू बिखेरते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ने गाने पर एक साथ डांस किया, जिसमें रेखा ने अपने खूबसूरत मूव्स दिखाए।

निर्माताओं ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रोमो को कैप्शन के साथ शेयर किया, “दिल बेचैन है रेखा जी को देखने के लिए। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए एपिसोड में क्वीन यानी ​​रेखा जी को देखें।''

इसी प्रोमो में कपिल ने 'कौन बनेगा करोड़पति' में एक प्रतियोगी होने और अमिताभ के साथ बातचीत करने के यादगार अनुभव को भी शेयर किया।

कपिल ने कहा, "जब हम बच्चन साहब के साथ केबीसी खेल रहे थे, तो मेरी मां आगे की पंक्ति में बैठी थीं। उन्होंने उनसे पूछा, 'देवी जी, क्या खा के पैदा किया?' "

कपिल के आगे बोलने से पहले ही रेखा ने बीच में टोकते हुए कहा कि उन्हें उनकी मां का जवाब याद है। उन्होंने 'दाल-रोटी' कहा था।

बाद में कपिल ने अभिनेत्री रेखा की बात का समर्थन करते हुए कहा कि वह सही कह रही है। रेखा ने मुस्कुराते हुए कहा, "मुझसे पूछिए न, एक-एक डायलॉग याद है।"

रेखा और अमिताभ बच्चन ने 1970 और 1980 के दशक में नौ फिल्मों में स्क्रीन स्पेस साझा किया। इस दौरान, उनके कथित अफेयर की अफवाहें फैलीं, भले ही अमिताभ ने जया से शादी की। लेकिन ऐसा कहा जाता है कि 1980 के दशक की शुरुआत में उनका रिश्ता खत्म हो गया। बाद में तीनों यश चोपड़ा की फिल्म 'सिलसिला' में एक साथ दिखाई दिए।

नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का दूसरा सीजन 21 सितंबर को शुरू हुआ। पिछले सप्ताह कपिल के शो में गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे नजर आए थे।

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान में फिर एक टिकटॉकर का MMS वायरल, पुरुष साथी संग लीक हुआ 'अश्लील' वीडियो, मचा हंगामा

Updated 13:04 IST, December 5th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.