पब्लिश्ड 12:35 IST, July 2nd 2024
जब मिर्जापुर की दुनिया में आएंगे पंचायत के भोले-भाले 'सचिव जी', ऐसा crossover कभी नहीं देखा होगा!
Jitendra Kumar in Mirzapur 3: पंकज त्रिपाठी और अली फजल अभिनीत वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' में 'पंचायत' फेम जितेंद्र कुमार भी कैमियो करते दिखाई देंगे।
- मनोरंजन
- 2 min read
Jitendra Kumar in Mirzapur 3: ‘मिर्जापुर 3’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दर्शक एक बार फिर कालीन भैया और गुड्डू भैया का भौकाल देखने के लिए बेताब हैं। अपनी मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ का सीजन 3 लॉन्च करने के बाद अब अमेजन प्राइम वीडियो जल्द ‘मिर्जापुर 3’ का सीजन 3 भी स्ट्रीम करने वाला है। अगर आप भी दोनों सीरीज के फैन हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है।
‘पंचायत 3’ को दर्शकों से एक बार फिर शानदार रिस्पॉन्स मिला है। अब बारी है ‘मिर्जापुर 3’ के रिलीज की जो 5 जुलाई से आपकी ओटीटी स्क्रीन्स पर स्ट्रीम किया जा सकेगा। इससे पहले खबर आ रही है कि फैंस को मिर्जापुर के तीसरे सीजन में पंचायत के सचिव जी उर्फ जीतेंद कुमार भी देखने को मिलेंगे।
‘मिर्जापुर 3’ में नजर आएंगे पंचायत के सचिव जी?
कई दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि पंकज त्रिपाठी और अली फजल अभिनीत वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ में पंचायत फेम जितेंद्र कुमार भी कैमियो करते दिखाई देंगे। मेकर्स ने ‘मिर्जापुर’ और ‘पंचायत’ का क्रॉसओवर करने का फैसला किया है जिसे जानने के बाद फैंस अपना उत्साह काबू नहीं कर पा रहे हैं।
जितेंद्र कुमार के इस कैमियो रोल की खबरों पर अब गुड्डू भैया उर्फ अली फजल ने भी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने ANI से बातचीत में कहा कि “जितेंद्र कुमार को ‘मिर्जापुर 3’ में सचिव जी के किरदार में ही देखा जाएगा। वह कालीन भैया की मौत से जुड़ी कुछ कागजी कार्यवाही के सिलसिले में मिर्जापुर आएंगे। जितेंद्र कुमार का कैमियो मिर्जापुर 3 के लगभग दो एपिसोड तक चलेगा”।
(image- IMDb)
क्या आपने देखा ‘मिर्जापुर 3’ का ट्रेलर?
अमेजन प्राइम वीडियो ने लंबा इंतजार कराने के बाद आखिरकार ‘मिर्जापुर 3’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। मिर्जापुर की राजगद्दी किसे मिलेगी, सीजन 3 में इसी को लेकर जंग देखने को मिलने वाली है। ट्रेलर की शुरुआत में ही गुड्डू पंडित त्रिपाठी चौक पर लगी कालीन भैया की मूर्ति तोड़ते हुए नजर आते हैं और बोलते हैं- 'लोगों को बताने का, कालीन भैया गॉन और गुड्डू पंडित ऑन।'
पिछले सीजन की तरह, इस बार भी सीरीज में हत्या और खून खराबा देखने को मिलेगा। शो में श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेनयुली, हर्षिता शेखर गौर, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, मेघना मलिक और मनु ऋषि चड्ढा लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़ेंः खून-खराबा, छल-कपट और ड्रामा से भरपूर है 'मिर्जापुर 3' का ट्रेलर, रोंगटे खड़े कर देंगे सीन्स
अपडेटेड 12:35 IST, July 2nd 2024