Published 16:41 IST, October 23rd 2024

'द गेम बिहाइंड सैफरन टेरर' पर आधारित 'Match Fixing' का ट्रेलर जारी, किस दिन होगी रिलीज?

आगामी फिल्म 'मैच फिक्सिंग' के निर्माताओं ने इसका ट्रेलर जारी कर दिया है। कंवर खटाना की 'द गेम बिहाइंड सैफरन टेरर' पर आधारित इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह, अनुजा साठे और मनोज जोशी मुख्य भूमिका में हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
मैच फिक्सिंग ट्रेलर | Image: IANS
Advertisement

Match Fixing Trailer Released: आगामी फिल्म 'मैच फिक्सिंग' के निर्माताओं ने इसका ट्रेलर जारी कर दिया है। कंवर खटाना की 'द गेम बिहाइंड सैफरन टेरर' पर आधारित इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह, अनुजा साठे और मनोज जोशी मुख्य भूमिका में हैं।

ट्रेलर में एक मनोरंजक कहानी की झलक के साथ बताया गया है कि कैसे कुछ राजनीतिक हस्तियों ने कथित तौर पर पाकिस्तान की आईएसआई के साथ मिलकर हिंदू आतंकवाद के इर्द-गिर्द एक कहानी गढ़ी, जिसे आमतौर पर सैफरन टेरर के रूप में जाना जाता है।

Advertisement

फिल्म राजनीति की अंधेरी दुनिया को उजागर करती है, जिसमें धोखा, हेरफेर और अंतरराष्ट्रीय साजिश को दिखाया गया है। फिल्म में अभिनेता विनीत कुमार सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। विनीत 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के साथ 'मुक्काबाज' में भी शानदार काम कर चुके हैं।

विनीत कुमार सिंह ने खुलासा किया कि 'मैच फिक्सिंग' में उनका एक बड़ा सपना पूरा हो गया। फिल्म में वह सेना अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि जब मैंने मैच फिक्सिंग की कहानी सुनी तो मुझे कहानी पसंद आ गई और मैंने तुरंत हां कर दी। मैं हमेशा से एक आर्मी मैन की भूमिका निभाना चाहता था और फिल्म में यह अवसर एक सपने के सच होने जैसा है। मेरा किरदार एक मजबूत आर्मी अधिकारी का है।

Advertisement

कुछ दिनों पहले ही निर्माताओं ने फिल्म की घोषणा की थी, जिसकी पहली झलक सोशल मीडिया पर विनीत ने दिखाई थी। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्टर शेयर कर सिंह ने लिखा यह क्रिकेट के बारे में नहीं है, यह राष्ट्र के बारे में है। मैच फिक्सिंग के पीछे छिपा सच- केदार गायकवाड़ द्वारा निर्देशित, राजनीतिक-थ्रिलर है, जिसका निर्माण आर्टरेना क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड के तहत पल्लवी गुर्जर ने किया है। 'मैच फिक्सिंग' 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

विनीत के करियर की बाते करें तो उनके पास 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव', 'आधार' और सनी देओल के साथ पैन-इंडिया फिल्म 'एसडीजीएम' भी है। मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित 'एसडीजीएम' का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी कर रहे हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ेंं… Drashti Dhami के घर गूंजी किलकारी, प्रेग्नेंसी के 10वें महीने में बनीं मां; लिखा प्यारा सा पोस्ट

16:41 IST, October 23rd 2024