पब्लिश्ड 13:15 IST, January 15th 2025
सिर्फ 99 रुपये में Pushpa 2 और Emergency जैसी फिल्में देखने का मौका, इस दिन उठाएं ऑफर का लुत्फ
सिनेमा लवर्स तो इस ऑफर को किसी भी कीमत पर मिस नहीं करना चाहेंगे। आइए जानते हैं कब और कैसे आप इसका लाभ उठा सकते हैं...
- मनोरंजन
- 2 min read
Cinema Lovers Day: सिनेमा लवर्स के लिए केवल 99 रुपये में थिएटर में कई फिल्में देखने का शानदार मौका है। सिनेमाघरों में 'पुष्पा 2', 'फतेह', 'गेम चेंजर' और कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' सिर्फ 99 रुपये में सिनेमाघरों में देखी जा सकती है। सिनेमा लवर्स डे पर इस शानदार ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है।
सिनेमा लवर्स तो इस ऑफर को किसी भी कीमत पर मिस नहीं करना चाहेंगे। आइए जानते हैं कब और कैसे आप इसका लाभ उठा सकते हैं...
सिनेमा लवर डे पर मिलेगा मौका
इस शुक्रवार (17 जनवरी) को सिनेमा लवर डे मनाया जाएगा। इस मौके पर देशभर में अधिकतर सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में केवल 99 रुपये में फिल्म देखी जा सकेगी। अगर आप भी इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं तो 17 जनवरी के दिन फिल्म देखने की प्लानिंग कर सकते हैं।
देखा जाए तो सिनेमाघरों पर इस वक्त कई बढ़िया फिल्में लगी हैं। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की 'पुष्पा 2' अब भी थिएटर्स में टिकी हुई है। इस बीच पिछले ही हफ्ते राम चरण की 'गेम चेंजर', सोनू सूद की 'फतेह' और ‘डाकू महाराज’ जैसी फिल्में रिलीज हुईं हैं।
2 नई फिल्में रिलीज के लिए तैयार
इसके अलावा इस फिल्मी फ्राइडे (17 जनवरी) कुछ और शानदार फिल्में रिलीज होने के लिए एकदम तैयार हैं। इसमें लंबे समय से विवादों में घिरीं कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' शामिल हैं। इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज हो रही है। इसके साथ ही अमन देवगन और राशा थडानी की डेब्यू फिल्म भी 'आजाद' रिलीज फ्राइडे को ही रिलीज होगी। ऐसे में लोगों को पहले ही दिन इन फिल्मों को केवल 99 रुपये में देखने का शानदार मौका मिलेगा।
पुष्पा 2: रीलोडेड वर्जन भी होगा रिलीज
इन दो फिल्मों के अलावा 'पुष्पा 2' का बोनस सीन भी रिलीज होने वाला है। 'पुष्पा 2 रिलोडेड' वर्जन 17 जनवरी पूरी फिल्म के साथ रिलीज किया जा रहा है। दर्शकों में इसे देखने के लिए काफी उत्साह भी नजर आ रहा है।
अपडेटेड 13:15 IST, January 15th 2025