Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 13:28 IST, December 3rd 2024

पॉलिटिक्स, पीआर स्‍टंट या डॉन-3...फिल्मों से विक्रांत मैसी के संन्‍यास के पीछे की वजह क्या?

टीवी से लेकर फिल्मों तक…विक्रांत मैसी ने अपने दमदार अभिनय से सबको कायल कर दिया। इस समय एक्टिंग के करियर में वो पीक पर हैं।

Reported by: Digital Desk
पॉलिटिक्स, पीआर स्‍टंट या डॉन-3...विक्रांत मैसी के संन्‍यास की वजह क्या? | Image: Instagram

Vikrant Massey Retirement: टीवी से लेकर फिल्मों तक…विक्रांत मैसी ने अपने दमदार अभिनय से सबको कायल कर दिया। इस समय एक्टिंग के करियर में वो पीक पर हैं। काम है, बड़े-बड़े प्रोजक्ट्स हैं। लेकिन सोमवार को उनके एक फैसले से सब चौंक गए। विक्रांत मैसी ने संन्यास ले लिया। वो एक्टिंग छोड़ रहे हैं। ये खबर तब आई है जब विक्रांत की उम्र सिर्फ 37 साल है। इस पड़ाव पर कई एक्टर्स का करियर तो शुरू होता है। विक्रांत अलविदा कह रहे हैं।

हर तरफ यही चर्चा है कि क्या ये सच है, या विक्रांत की बात समझने में गलती तो नहीं हुई? कुछ चर्चाएं ऐसी भी हैं कि ये कहीं उनका कोई पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं? तो आईए सबसे पहले जान लेते हैं कि विक्रांत ने पोस्‍ट कर क्या कहा और अगर ये सच है तो क्या हो सकती है इसकी वजह? विक्रांत ने 2 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा- पिछले कुछ साल शानदार रहे हैं। आप सभी के सपोर्ट के लिए तहेदिल से धन्यवाद। लेकिन, मैं जैसे-जैसे आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि एक पति, पिता, बेटे और एक एक्टर के रूप में यही वक्त है फिर से संभलने और वापस जाने का। साल 2025 में आपसे आखिरी बार मिलूंगा, जब तक सही समय नहीं आता। दो आखिरी फिल्में और अनगिनत यादें, सभी के लिए धन्यवाद हमेशा आभारी रहूंगा।

कहीं राजनीति में तो नहीं होगी विक्रांत की एंट्री

लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि विक्रांत राजनीति में जा सकते हैं। इन चर्चाओं का जन्म यहां से हुआ क्योंकि उनकी लास्ट फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ एक पॉलिटिकल फिल्म थी। इसके प्रमोशन के दौरान उनका आइडियोलॉजिकल शिफ्ट भी देखा गया। अभी तक लोग उन्हें लेफ्ट विंग का समझते थे। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने जैसे बयान दिए, उसके बाद लोग उन्हें राइट विंगर समझने लगे। सोमवार को वो दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्पेशल स्क्रीनिंग देखने भी पहुंचे थे।

हालांकि फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्‍हें कई तरह के बैकलैश भी झेलने पड़े। इसे लेकर ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि विक्रांत राजनीति में जा सकते हैं। हालांकि किसी भी तरह से इसकी तरफ कोई इशारा नहीं किया गया है। बाकी कल किसने देखा है।

डॉन 3 तो नहीं है फिल्मों से ब्रेक लेने की वजह

ट्रेड इनसाइडर्स की मानें तो उनके संन्यास  के पीछे कई नजरिए निकल कर आ रहे हैं। कहा ये जा रहा है कि विक्रांत का ब्रेक उनके बड़े प्रोजेक्ट 'डॉन 3' से जुड़ा हो सकता है। खबर है कि 'डॉन 3' में विक्रांत मैसी, रणवीर सिंह के अपोजिट विलेन का किरदार निभाते दिख सकते हैं। ऐसे में खुद को वक्त देने, कैरेक्टर को समझने और नए लुक में लॉन्‍च होने के लिए उन्‍होंने फिल्‍मों से दूरी बनाई है। विक्रांत की एक्‍टिंग देखने के बाद ऐसा ही लगता है वो हमेशा से सोच-समझकर चीजें करने वाले कलाकार रहे हैं। वो उन लोगों में से नहीं हैं जो सतही तौर पर चीजें करें।  

खुद को आसानी से 'खर्च' नहीं करना चाहते विक्रांत इसलिए...

विक्रात मैसी को करीब से जानने वाले डायरेक्टर या को-एक्टर्स की मानें तो विक्रांत खुद को खर्च नहीं करना चाहते हैं। उनके पास फिल्मों और ओटीटी की लंबी फेहरिस्‍त हैं और ऑफर पर ऑफर भी आ रहे हैं। उन्‍हें डर है कि वो खुद को ओवर एक्सपोज ना कर दें ताकि जनता उनसे बोर होने लगे। अब अगर कारण ये है तो ब्रेक का फैसला अच्‍छा है।

कुछ लोग बता रहे पीआर स्‍टंट

कुछ थ्योरी में ये भी कहा जा रहा है कि विक्रांत मैसी ने डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की नई फिल्म 'जीरो से रिस्टार्ट' की वजह से ब्रेक लिया है। कुछ लोग इसे पीआर स्‍टंट भी बता रहे हैं। आपको बता दें कि विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी नई फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' की शूटिंग कर रहे हैं।

विक्रांत का करियर

उन्होंने टीवी से अपना करियर शुरू किया था. 2013 में ‘लुटेरा’ से उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया। ‘डेथ इन द गंज’ में उन्हें खूब सराहा गया। ‘छपाक’ और ‘हसीन दिलरुबा’ में भी वो दिखे। इस बीच ‘मिर्जापुर’ और ‘क्रिमिनल जस्टिस’ जैसी वेब सीरीज ने उन्हें पहचान दी। असली फेम उन्हें मिली ’12th फेल’ से। बाकी इस साल भी उनकी चार फिल्में आईं। इन्हीं में से ‘साबरमती रिपोर्ट’ भी शामिल है। 

इसे भी पढ़ें- जंगल में लिव इन पार्टनर का रेप, कत्ल के बाद शव के 50 टुकड़े कर जानवरों को परोसा; सिहर उठा देश

अपडेटेड 13:28 IST, December 3rd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: