Download the all-new Republic app:

Published 19:28 IST, October 13th 2024

'किधर है तारा?',बेटी पर खूब प्यार लुटाते थे बाबा सिद्दीकी, हत्या से टूटीं एक्ट्रेस; नहीं थम रहे आंसू

बाबा सिद्दीकी की हत्या से टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस माही विज भी सदमे में हैं। इस बीच उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर कर बाबा सिद्दीकी से जुड़ी अपनी याद साझा की है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
×

Share


Mahhi vij Baba Siddiqui | Image: Instagram

Mahhi vij on Baba Siddique: बाबा सिद्दीकी की हत्या से बॉलीवुड सन्न हैं। वो बाबा सिद्दीकी जिनकी इफ्तार पार्टी काफी मशहूर थीं, जिनमें बॉलीवुड और टीवी सेलिब्रिटीज का जमावड़ा लगता था और जो कई सितारों के बहुत अच्छे दोस्त भी थे। उनकी शनिवार (12 अक्टूबर) को गोली मारकर हत्या कर दी गई।

बाबा सिद्दीकी की हत्या से टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस माही विज भी सदमे में हैं। उन्होंने अपनी बेटी तारा के साथ बाबा सिद्दीकी की तस्वीरें शेयर कर उनसे जुड़ी अपनी याद साझा की। साथ ही इस दौरान माही बाबा सिद्दीकी को 'टाइगर' बताती नजर आईं और कहा कि हम आपको हमेशा प्यार करेंगे।

माही विज हुईं इमोशनल

माही विज ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की उनमें उनकी बेटी तारा बाबा सिद्दीकी की गोद में नजर आ रही हैं। इस पोस्ट के जरिए माही ने बताया कि बाबा सिद्दीकी उनकी बेटी पर कितना प्यार लुटाते थे।

रोते हुए बोलीं- कैसे करें इसका सामना?

माही ने पोस्ट में लिखा, "हम हमेशा आपको प्यार करते रहेंगे। विश्वास नहीं हो रहा, जिन्होंने हमारी रक्षा की, हमें इतना प्यार किया... तारा किधर है, अरे मेरा बच्चा तारा... हम यह शब्द दोबारा नहीं सुन पाएंगे। तारा बहुत भाग्यशाली है कि उसे आपसे इतना प्यार मिला। सबसे दयालु, उदार और प्यार करने वाले बाबा। हम सब बहुत सुरक्षित महसूस करते थे। पता नहीं कैसे इसका सामना करना है। आंखों से बह रहे आंसुओं के साथ मैं आपसे कहना चाहती हूं कि आप हमारे पास थे और हमने आपको खो दिया।"

माही ने आगे लिखा कि हम सबको आपने बहुत प्यार दिया है। आप टाइगर हो और हमेशा रहोगे। हम सब आपको बहुत प्यार करते हैं।

मुंबई की सड़कों पर गोलियों से भूना

बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या ने पूरे देश को हिला दिया है। 19 से 23 साल की उम्र के 3 शूटर्स ने सरेराह बाबा सिद्दीकी को मुंबई की सड़कों पर गोलियों से भून डाला। सिद्दीकी को शनिवार, 12 अक्टूबर की देर रात मुंबई के बांद्रा उपनगर में उनके बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर 3 हमलावरों ने गोली मार दी। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस हत्या ने राजनीतिक और सेलिब्रिटी हलकों में हलचल मचा दी है, क्योंकि सिद्दीकी को सलमान खान और शाहरुख खान जैसे बॉलीवुड सितारों से अपने संबंधों के लिए जाना जाता था। 3 कथित हमलावरों में से दो धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि तीसरा संदिग्ध आरोपी शिवकुमार अभी भी फरार है।

यह भी पढ़े: 'दो पिस्तौल और मिर्च स्प्रे साथ लाए थे आरोपी...' बाबा सिद्दीकी मर्डर केस पर मुंबई पुलिस का खुलासा

 

Updated 19:30 IST, October 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.