Download the all-new Republic app:

Published 08:37 IST, October 20th 2024

विवियन से तलाक के बाद वाहबिज को मिलते थे ताने, ऐसा हो गया था हाल, अब Bigg Boss 18 में लेंगी एंट्री?

Vahbiz Dorabjee: 'बिग बॉस 18' फेम विवियन डीसेना की एक्स-वाइफ वाहबिज दोराबजी ने आखिरकार तलाक को लेकर चुप्पी तोड़ दी है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
×

Share


विवियन डीसेना से तलाक पर वाहबिज दोराबजी | Image: X

Vahbiz Dorabjee: विवियन डीसेना (Vivian Dsena) इन दिनों ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) के घर में हैं जहां उन्होंने अपनी दोनों शादियों को लेकर खुलकर बात की थी। एक्टर ने ने 2013 में एक्ट्रेस और ‘प्यार की ये एक कहानी’ की को-स्टार वाहबिज दोराबजी से शादी की थी। हालांकि, 2021 में दोनों के रास्ते हमेशा के लिए अलग हो गए। फिर 2022 में एक्टर ने इजिप्ट की पत्रकार नूरन अली (Nouran Aly) से शादी कर ली। 

अब वाहबिज दोराबजी ने बॉलीवुड बबल से बातचीत में विवियन डीसेना संग अपने तलाक को लेकर बात की है। उन्होंने खुलासा किया कि कैसे एक्टर से अलग होने के बाद उन्हें काफी जज किया गया था। 

विवियन डीसेना से तलाक होने पर बोलीं वाहबिज दोराबजी

विवियन डीसेना की पूर्व पत्नी वाहबिज दोराबजी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में साझा किया है कि कैसे वह सोच में बहुत प्रगतिशील हैं लेकिन जिस समाज में वो रहती हैं, वो बहुत ही पिछड़ा और दकियानूसी सोच वाला है और इस बात को वो स्वीकार कर चुकी हैं।

एक्ट्रेस ने कहा कि तलाक लेने के लिए भी उन्हें काफी जज किया गया था और वो ऐसे इंसान के साथ कोई ताल्लुक नहीं रखना चाहतीं जो उनके पर्सनल लाइफ के फैसलों को लेकर कुछ कहे। उन्हें विवियन से अलग होने के बाद 'तलाकशुदा' कहा गया और काफी जज किया गया। 

‘बिग बॉस 18’ में एंट्री लेंगी वाहबिज दोराबजी?

बता दें कि ऐसा कहा जा रहा था कि विवियन के बाद उनकी एक्स-वाइफ वाहबिज दोराबजी भी टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में हिस्सा लेने वाली हैं। अब इंटरव्यू में आखिरकार एक्ट्रेस ने इन अफवाहों पर रिएक्ट कर दिया है।

वाहबिज ने कहा कि वो रियलिटी शो टाइप की नहीं हैं। उन्हें बिग बॉस से डर लगता है क्योंकि ये शो मेंटल हेल्थ पर काफी असर डालता है और इसके लिए इंसान को मानसिक रूप से काफी मजबूत होना पड़ता है। यही कारण है कि उन्होंने कई बार ऑफर होने के बाद भी बिग बॉस को कभी हां नहीं कहा।

ये भी पढे़ंः Karwa Chauth: परिणीति का ससुराल में जोरदार स्वागत, सोनम को लगी मेहंदी; ये स्टार्स मना रहे करवाचौथ

Updated 08:37 IST, October 20th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.